Black Bra: काले रंग की ब्रा से लड़कियां और औरतें क्यों करती है परहेज, जानिये क्या है खास वजह

ब्रेस्ट कैंसर को लेकर महिलाओं और लड़कियों के मन में कई तरह के सवाल होते हैं। आपने ब्रेस्ट कैंसर और ब्रा को लेकर कई अफवाहों के बारे में सुना होगा।
 
काले रंग की ब्रा से लड़कियां और औरतें क्यों करती है परहेज
WhatsApp Group Join Now

ब्रेस्ट कैंसर को लेकर महिलाओं और लड़कियों के मन में कई तरह के सवाल होते हैं। आपने ब्रेस्ट कैंसर और ब्रा को लेकर कई अफवाहों के बारे में सुना होगा। आपने इनमें से कई को सच मान लिया होगा। 

चूंकि कई बार सही जानकारी के अभाव में मन में शंका बनी रहती है। हम ब्रेस्ट से जुड़ी समस्याओं के बारे में सुनते हैं और मन में यह ख्याल आता है कि कहीं ब्रा ब्रेस्ट कैंसर का कारण न बन जाए।

ऐसा ही एक मैसेज पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें लिखा है कि काले रंग की ब्रा पहनने से स्तन कैंसर होने का खतरा होता है। ऐसे संदेशों की वजह से कई महिलाओं ने काले रंग की ब्रा पहनना बंद कर दिया। 

इसके अलावा यह भी दावा किया जा रहा है कि अगर सूरज की किरणें सीधे ब्रेस्ट पर पड़ती हैं तो ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ जाता है और धूप में निकलने से पहले ब्रेस्ट को दुपट्टे या किसी अन्य कपड़े से ढक लेना चाहिए। लेकिन आइए जानते हैं कि इस बात में कितनी सच्चाई है। क्या डॉक्टर्स भी यही मानते हैं? आइये जानते हैं।


डॉक्टरों के मुताबिक यह महज अफवाह है। दरअसल, ब्रा के रंग से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपको ब्रेस्ट कैंसर होगा या नहीं। इसलिए आप जिस कलर की ब्रा पहनना चाहती हैं, उसे पहनें और अफवाहों पर ध्यान न दें। 

डॉक्टर तान्या ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ब्रा और ब्रेस्ट कैंसर के बारे में बात करते हुए कहा कि, “काले रंग का या फिर किसी डार्क कलर का ब्रा पहनने से आपको ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है? 

अक्सर आपने यह सुना होगा और दूसरों को भी बताया होगा कि ब्लैक कलर का ब्रा पहनने से आपको ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है; क्योंकि आपके ब्रेस्ट हीट को सोख लेते हैं क्योंकि ब्लैक कलर हीट को सोखता है। इस वजह से ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है।”

डॉक्टर तान्या ने आगे कहा, “आपके ब्रेस्ट किसी मैक्रोवेब में नहीं बंद हैं, यह किसी और तरह से चीजों से बंधे हैं। ब्लैक ब्रा या ड्राक कलर का ब्रा आपको किसी भी तरह से ब्रेस्ट कैंसर नहीं होने देता है, इसलिए ऐसे मिथकों पर ध्यान न दें।” 

हालांकि आपको बता दें कि ब्रेस्ट कैंसर ब्रा पहनने से नहीं होता है। यह सच है कि सही साइज की ब्रा नहीं पहनने से ब्रेस्ट में दर्द हो सकता है। वहीं ब्रा का चुनाव करते समय हम इन बातों का ध्यान नहीं रखते हैं। इससे ब्रेस्ट से जुड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।