Bizarre News : बवासीर होने पर मांगी छुट्टी तो बॉस ने मांग लिया सबूत, कर्मचारी ने भेज दी शर्मनाक फोटो

कई बार कर्मचारी अपनी बीमारी का बहाना बनाकर छुट्टी मांग लेते हैं। ऐसे में परेशान बॉस परेशान होकर सबूत भी मांग लेते हैं।
 
बवासीर होने पर मांगी छुट्टी तो बॉस ने मांग लिया सबूत, कर्मचारी ने भेज दी शर्मनाक फोटो
WhatsApp Group Join Now

Bizarre News : कई बार कर्मचारी अपनी बीमारी का बहाना बनाकर छुट्टी मांग लेते हैं। ऐसे में परेशान बॉस परेशान होकर सबूत भी मांग लेते हैं। लेकिन ऐसा शख्स के साथ हुआ जब उसने बॉस बवासीर होने पर छुट्टी मांगी। बॉस को लगा की कर्मचारी बहाना बना रहा है। बॉस ने सबूत भेजने को कहा। 

कई बार कर्मचारी बीमारी का बहाना बताकर छुट्टी मांग लेते हैं, इससे बॉस भी परेशान हो जाते हैं। हालांकि अब एक बॉस छुट्टी मांग रहे शख्स से सबूत मांगकर बुरी तरफ फंस गया। दरअसल मरीज ने दावा किया था कि उसे बवासीर हो गया। इससे उसे बैठने और खड़े रहने में  दिक्कत हो रही है। बॉस को इस पर यकीन नहीं हुआ।

 
बॉस को लगा कि कर्मचारी छूठ बोल रहा है। इसके बाद बॉस ने कर्मचारी से बीमारी का सबूत दिखाने की बात कही, इस पर कर्मचारी भी परेशान हो गया और उसने बबासीर की एक फोटो खींच कर बॉस को भेज दी। रेडिट पर पोस्ट लिखते हुए कर्मचारी ने कहा, “मैंने बॉस को आज फोन किया और बताया कि मुझे बवासीर है और मैं ऑफिस नहीं आ सकता। मेरे मैनेजर ने कहा कि मुझे उन्हें सबूत भेजने की जरूरत है, इसलिए मैंने उन्हें बवासीर के साथ एक तस्वीर भेजी।”

फोटो भेजने के बाद कर्मचारी ने आगे लिखा कि “अब इस बारे में सोचते हुए मैं परेशान हूं कि मैंने उसे तस्वीर (जो उसने मांगी थी) भेजकर कंपनी के किसी नियम या कानून का उल्लंघन किया है या नहीं। अगर वह उन्हें बता देगा तो क्या मैं एचआर या पुलिस के साथ परेशानी में पड़ सकता हूं?” सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायरल हो गया और तमाम लोगों ने इस पर कमेंट किया है।

एक ने लिखा कि अब ये बॉस किसी भी कर्मचारी से सबूत मांगने की गलती नहीं करेगा। एक अन्य ने लिखा कि आपको पहले से पता होना चाहिए कि आप बीमार होने वाले हो और सात दिन पहले ही उन्हें इसकी जानकारी दे दो। एक अन्य ने लिखा कि इस तरह परेशान करने बॉस क्या कभी कंपनी को सफल बना सकते हैं? एक ने लिखा कि मुझे लग रहा है कि आज कल इस तरह की स्थितियां पैदा हो गईं हैं और लोगों के साथ अत्याचार हो रहा है।