Bhojpuri video: भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे का इस गाने में दिखा बोल्ड अवतार , ‘निरहुआ ‘ खेसारी ने जमकर किया रोमांस , देखें वीडियो
Bhojpuri video: भोजपुरी गाने ‘चोख लागे सामान दादा भाला के नोख’ में तीनों कलाकार ने अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा है, इस गाने के वीडियो में इन दो स्टार के बीच आम्रपाली दुबे की अदाएं देखते ही बन रही है.आम्रपाली दुबे का जलवा गाने में ऐसा गदर मचाया कि फैंस इस गाने को बार-बार देख रहे हैं.
भोजपुरी सिनेमा में जोड़ी का कमाल तो आपने देखा और सुना भी होगा. जोड़ियों के दम पर भोजपुरी सिनेमा से लेकर गाने में काफी हिट पे हिट फिल्में दी है. चाहे वो जोड़ी निरहुआ और आम्रपाली दुबे की हो, या फिर खेसारी लाल और काजल राघवानी की जोड़ी हो.
लेकिन भोजपुरी सिनेमा में हिटमशीन खेसारी लाल यादव और जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ भोजपुरी की हॉट और खूबसूरत अभिनेत्री आम्रपाली दुबे हो क्या होगा ? ये तिकड़ी काफी कम देखने को मिलती है, लेकिन दिख जाए तो फैंस के लिए बल्ले-बल्ले यानि किसी बोनस से कम नहीं हैं.