Bhojpuri Video: आम्रपाली दुबे और निरहुआ ने किया पलंग तोड़ रोमांस, वायरल वीडियो में दिखी ज़बरदस्त केमिस्ट्री

 
Bhojpuri Video: आम्रपाली दुबे और निरहुआ ने किया पलंग तोड़ रोमांस, वायरल वीडियो में दिखी ज़बरदस्त केमिस्ट्री
WhatsApp Group Join Now

Bhojpuri Song : भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार अभिनेता और सिंगर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ( Dinesh Lal Yadav urf Nirahua ) और आम्रपाली दुबे ( Aamrapali Dubey ) एक रोमांटिक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी रील से लेकर रियल लाइफ तक हिट मानी जाती है। फैंस भी दोनों की जोड़ी को देखने के लिए बेताब रहते हैं। आम्रपाली और निरहुआ ने एक साथ कई फिल्मों और गानों में काम किया है। फैंस के बीच दोनों की जोड़ी का क्रेज इस कदर है कि आम्रपाली और निरहुआ की फिल्में और गाने रिलीज होते ही हिट हो जाते है। वहीं दिनेश लाल यादव भी अपने सभी वीडियो से सबको दीवाना बना लेते है। आम्रपाली और निरहुआ के इस रोमांटिक गाने का नाम है 'दिलवा में होला गुदगुदी' (Dilwa Me Hola Gudgudi) अब इस जोड़ी का यह वीडियो खूब ट्रेंड कर रहा है। भोजपुरी गाना 'दिलवा में होला गुदगुदी' गाने में भी दोनों ने बीच जबरदस्त रोमांस देखने को मिल रहा है।

यही कारण है ये गाना आम्रपाली और निरहुआ के रोमांटिक सॉन्ग में एक है। ये गाना भोजपुरी फिल्म 'सिपाही' का है, जिसमें आम्रपाली और निरहुआ अहम भूमिका में नजर आए थे। गाने के वीडियो में आम्रपाली लाल और पीले रंग के घाघरा चोली में नजर आ रही हैं तो वहीं निरहुआ को लाल रंग के शर्ट और जींस में देखा जा सकता है। दिलवा में होला गुदगुदी गाने में आम्रपाली और निरहुआ डांस और रोमांस का भरपूर तड़का लगा रहे हैं।

दिलवा में होला गुदगुदी गाने को यूट्यूब के Wave Music Bhojpuri पर रिलीज किया गया। गाने को खेसारी लाल यादव और हनी बी ने आवाज दी है और लिरिक्स श्याम देहाती ने लिखे हैं। इस वीडियो में अब तक 11 मिलियन व्यूज आ चुके हैं। वीडियो में अब तक 29 हजार लाइक्स आ चुकी है। इस वीडियो को लोगों ने जमकर लाइक और शेयर किया है। लोगों ने खूब तारीफ भी करी है। यहां देखें पूरा वीडियो….