Bhojpuri Song: 'सास नंबरी बहू दस नंबरी' फिल्म का ट्रेलर रिलीज, यूट्यूब पर वायरल हुआ वीडियो

Bhojpuri Song: भोजपुरी गाने हर दिन सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते हैं। इन दिनों भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी की दमदार एक्टिंग के करोड़ों दीवाने हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म 'सास नंबरी बहू दस नंबरी का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
इस फिल्म में आपको खूब सारे ड्रामे के साथ-साथ बहुत सारा इमोशंस भी देखने को मिलेगा, जो आपकी आंखों में आंसू ला देगा। आइए आपको इस फिल्म की सारी डिटेल्स देते हैं।
Saas Numbri Bahu Dus Numbari भोजपुरी फिल्म में काजल राघवानी, रितेश उपाध्याय, किरण यादव, मनोज टाइगर, रिंकू भारती, स्वीटी सिंह राजपूत, राम नरेश श्रीवास्तव, जय प्रकाश सिंह, संगीता राय, प्रेम दुबे, पुष्पेंद्र राय, कुणाल कुमार, रागिनी यादव, संजू सोलंकी, रमजान खान ,अशोक गुप्ता, बबिता राय व अन्य सितारे हैं।
दो खूबसूरत हीरोइनें अंजना सिंह और शुभी शर्मा के बीच दिखेगा 'घर की मालकिन' बनने का टशन, कौन पड़ेगा किस पर भारी?
देखिए 'सास नंबरी बहू दस नंबरी' का ट्रेलर
यूट्यूब पर वायरल हुआ वीडियो
2 मिनट 50 सेकेंड के इस वीडियो को यूट्यूब पर अब तक 227,107 व्यूज मिल चुके हैं। इसमें दिखाया गया है कि सास अपनी बहू को बिल्कुल भी पसंद नहीं करती है, लेकिन अगर सास नंबरी है तो बहू दस नंबरी है। वो ऐसी चाल चलती है कि सासू मां के चारो खाने चित्त हो जाते हैं। पति उन्हें ही घर से निकाल बाहर करता है। इस मजेदार वीडियो को देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है।
अनिल नैनन ने किया है डायरेक्शन
इस फिल्म में चाइल्ड आर्टिस्ट चाहत राज और आयुषी मिश्रा ने एक्टिंग की है। श्री आद्या एंटरटेनमेंट प्रेजेंट इस फिल्म में के निर्माता मोनिका सिंह, मंजुल ठाकुर और विनय सिंह है। डायेरक्टर अनिल नैनन हैं और कहानी मंजुल ठाकुर ने लिखी है। डायलॉग्स अरबिन्द तिवारी ने लिखे हैं और म्यूजिक ओम झा का है।