Bhojpuri Song: क्वीन शालिनी की हॉटनेस देख डोला अकेला कल्लू का ईमान, मांगने लगे चुम्मा

 
Bhojpuri Song: क्वीन शालिनी की हॉटनेस देख डोला अकेला कल्लू का ईमान, मांगने लगे चुम्मा
WhatsApp Group Join Now
भोजपुरी सिनेमा के 'लवर बॉय' अरविंद अकेला कल्‍लू  का नया गाना 'देद ना चुम्मा'रिलीज हुआ है। इस गाने को सिर्फ 3 घंटे में 225k से ज्यादा व्यूज मिले है। इस गाने को इस गाने में क्लीव शालिनी और कल्लू नजर आ रहे हैं। क्वीन शालिनी की अदाएं देख कल्ल लट्टू हो गए।


Deda Na chumma एक रोमांटिक डांस नंबर है। इसे कल्‍लू ने Khushbu Tiwari के साथ मिलकर गया है। जबकि म्‍यूजिक वीडियो में कल्‍लू के साथ क्‍वीन शालिनी नजर आ रही हैं। बीते कुछ समय से अब भोजपुरी के गानों को ग्रैंड स्‍केल पर बनाने का चलन बढ़ा है। इस म्‍यूजिक वीडियो के साथ भी ऐसा ही है। 'दे दs ना चुम्‍मा' को मॉर्डन अंदाज में शूट किया गया है, जिसे देख आपको पंजाबी और हिंदी के गानों जैसा फील देखने को मिलता है।

महंगी गाड़‍ियों, खूबसूरत लोकेशन और हसीनाओं से सजे इस गाने में क्‍वीन शाल‍िनी पूरे स्‍वैग के साथ कहती हैं, 'हमर जवानी भेटे डॉलर में डॉलर में, माचिक के तिली लेके घूमे ले कॉलर में।' इस पर कल्‍लू जवाब देते हैं, 'चश्‍मा लगाके अईलु आंख में, दे दो ना चुम्‍मा एक लाख में।'

इस बेहतरीन गाने का संगीत श्‍याम सुंदर ने कम्‍पोज किया है। जबकि आशुतोष तिवारी ने इसके बोल लिखे हैं। वीडियो के डायरेक्‍टर बिभांशु तिवारी हैं। गाना मजेदार है और यह आपको जरूर पसंद आने वाला है।