Bhojpuri Song: रानी चटर्जी की बाहों से लिपटकर पवन सिंह ने खूब लुटाया प्यार, रोमांस देख छुट जाएंगे पसीने

 
Bhojpuri Song: रानी चटर्जी की बाहों से लिपटकर पवन सिंह ने खूब लुटाया प्यार, रोमांस देख छुट जाएंगे पसीने 
WhatsApp Group Join Now

Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार पवन सिंह ने अपनी एक्टिंग के साथ ही सिंगिंग से भी लोगों का दिल जीता है। पवन सिंह की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और दर्शक अपने पसंदीदा स्टार के गानों और फिल्मों को काफी पसंद करते हैं।
 
इसी बीच पवन सिंह और एक्ट्रेस रानी चटर्जी का एक पुराना गाना यूट्यूब पर बवाल मचा रहा है। इस गानें में पवन और रानी चटर्जी की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है।

यहां देखें वीडियो...

साल 2009 में आई फिल्‍म 'तोहरे कारण गइल भैंसिया पानी में' के गाने ‘माल कम्पलीट बाड़ू’ में दोनों का अंदाज आज से बहुत जुदा है। तब पवन सिंह जहां इंडस्‍ट्री में नए-नए आए थे, वहीं रानी चटर्जी सुपरस्‍टार बन चुकी थीं। नंद किशोर महतो के डायरेक्‍शन में बनी यह फिल्‍म सुपरहिट रही थी। वहीं इसका ये गाना भी काफी पसंद किया गया।

वीडियो में आप देखेंगे पवन सिंह अपने दोस्‍तों की टोली के साथ हैं और रानी चटर्जी की खूबसूरती पर फिदा हैं। वह कहते हैं, 'माल कम्‍पलीट बाडू, गोरी बड़ी हिट बाडू, ओका बोका खेले खातिर आइटम तू फिट बाडू। चला दीयर में लूटले ला... मिजाज गड़बड़ाइल बा।' 

यूट्यूब पर 'वेब म्‍यूजिक' चैनल ने 9 साल पहले इस गाने का फुल वीडियो शेयर किया है। अब तक इसे 1.2 मिलियन बार देखा जा चुका है। बता दें कि फिल्‍म में पवन सिंह और रानी चटर्जी के अलावा सपना थापा और अवधेश मिश्रा भी हैं। वहीं इस दिलचस्‍प गाने के बोल गीतकार जहांगीर आरजू ने‍ लिखे हैं।