Bhojpuri Song: आम्रपाली को साड़ी में देख मचलने लगा निरहुआ का दिल, सरेआम कर दी ऐसी हरकत, देखें Video

यह गाना मिस्री की मिठास जैसा है, जिसे एक बार सुनना शुरू कीजिए तो कानों में ऐसे घुलती जाती है कि रोम-रोम इसके तरानों में गुम हो जाता है। ऊपर से नीली साड़ी में सजी आम्रपाली दुबे का रूप ऐसा कि नजर ही नहीं हटती। इस गाने की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि इसे 8 साल में 14 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है।
यह गाना साल 2015 में रिलीज सुपरहिट भोजपुरी फिल्म 'राजा बाबू' से है। इस फिल्म को मंजुल ठाकुर ने डायरेक्ट किया था। जबकि फिल्म में आम्रपाली दुबे के साथ दिनेश लाल यादव निरहुआ, रवि किशन और मोनालिसा भी हैं।
'बोले जिया पिया पिया हो' एक मेलेडी सॉन्ग है। एक ऐसा गीत जो शायद ही किसी को पसंद नहीं आए। फिल्म के सीक्वेंस में अपने सईया जी निरहुआ का प्यार पाकर आम्रपाली खुशी से झूम उठती हैं। वह खेत खलिहान के बीच मोहब्बत में लीन होकर यह गाना गाती हैं। कहती हैं कि उनका मन किसी पंछी की तरह आसमान में उड़ रहा है और दिल पिया-पिया की रट लगा रहा है।
इस बेहद खूबसूरत गीत के बोल गीतकार राजेश मिश्रा ने लिखे हैं। जबकि इसका म्यूजिक छोटे बाबा ने कम्पोज किया है। भोजपुरी सिनेमा के इस सबसे रोमांटिक गाने को कल्पना और आलोक कुमार ने अपनी आवाज से सजाया है।