Bhojpuri Song: आम्रपाली संग निरहुआ ने किया धमाकेदार रोमांस, रोमांटिक वीडियो देख हो जाएंगे पानी-पानी
'सरकार का दीदार हुआ' गाने को दिनेश लाल यादव निरहुआ पर फिल्माया जरूर गया है, लेकिन इसे गाया है प्रणव सिंह और स्निग्धा सरकार ने। गीत के बोल विमल बावरा ने लिखे हैं और इसका संगीत ओम झा ने कम्पोज किया है।
गाने का सीक्वेंस एक सिंगिंग रियलिटी कंपीटिशन का है। जहां निरहुआ माइक के साथ खड़े हैं। उनके साथ स्टेज पर बाकी कंटेस्टेंट भी हैं। निरहुआ वहां जैसे ही अपने गीत की शुरुआत करते हैं, स्टेज के सामने बैठी जनता मंत्रमुग्ध हो जाती है। वह कहते हैं कि जब नजरें मिली हैं, आंखें दो से चार हो गए हैं, आज सरकार के दीदार हो गए हैं।
यूट्यूब पर 'भोजपुरी सिनेमा संगीत' चैनल ने इस गाने को रिलीज किया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 2 लाख से अधिक बार देखा और सुना गया है। फैंस गाने की दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं। वैसे, जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म 'आई मिलनल की रात' में आमप्राली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ शहबाज खान, अयाज खान, प्रीति मौर्या और संतोष पहलवान भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।