Bhojpuri Song: आम्रपाली दुबे के नए गाने 'सोना के सिकरिया' ने मचाया तहलका, जल्द जानें

दरअसल, आम्रपाली दुबे ने अपना वीडियो शेयर कर बताया कि 'सोना के सिकरिया' गाना समर हट्स पर रिलीज हो गया है. आम्रपाली ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह सफेद रंग की प्रिंटेड साड़ी और मांग में सिंदूर लगाए नजर आ रही हैं. इसके साथ ही वह गाने पर लिपसिंक कर रही हैं. फैंस को उनका यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है और वह उनकी तारीफ भी कर रहे हैं.
इस गाने को समर सिंह और शिल्पी राज ने आवाज दी है. वहीं, गाने के बोल यादव राज और रोशन सिंह ने लिखे हैं. आपको बता दें कि 'सोना के सिकड़ियां' भोजपुरी फिल्म 'समाज में परिवर्तन' का गाना है, जिसकी निर्माता शुभी सिंह और लेखक-निर्देशक धीरज ठाकुर हैं. फिल्म के इस गाने को दर्शकों का बेहद प्यार मिल रहा है और वे कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
आपको बता दें कि इससे पहले आम्रपाली दुबे की फिल्म 'डोली सजा के रखना' से गाना 'पिया जी के फुल मुस्की' रिलीज हुआ था. इस गाने में वे खेसारी लाल यादव के साथ नजर आई थीं और दोनों की जोड़ी को फैन्स ने खूब पसंद किया था. गाने में दोनों के बीच की केमिस्ट्री भी कमाल की थी और इस गाने को प्रियंका सिंह ने अपनी आवाज दी थी.