Bhojpuri Romantic Song: सुहागरात की सेज पर तैयार होकर बैठी थी रानी, तभी आ पहुंचे सईया जी...देखें Video

Bhojpuri Romantic Song: भोजपुरी सिनेमा में सुपरस्‍टार एक्‍ट्रेस रानी चटर्जी का अलग जादू देखने को मिलता है।
 
Bhojpuri Hit Song: ब्लू नाईटी में दिखा अंजना सिंह का हॉट अंदाज,  Romantic Video देख छुटे फैंस के पसीने
WhatsApp Group Join Now


Bhojpuri Romantic Song: भोजपुरी सिनेमा में सुपरस्‍टार एक्‍ट्रेस रानी चटर्जी का अलग जादू देखने को मिलता है।  एक्‍ट्रेस रानी चटर्जी पर सुहागरात वाले कई गाने फिल्‍माए गए हैं। साल 2016 में रिलीज उनकी फिल्‍म 'श‍िव रक्षक' में एक ऐसा ही रोमांस से भरा गाना है 'बत्ती बुताएंगे तो छत्ती हो जाएगा', जो ना सिर्फ शानदार है, बल्‍क‍ि आज भी फैंस के दिल के बेहद करीब है।


गाने की शुरुआत सुहागरात की सेज पर होती है। जहां रानी चटर्जी गुलाबी रंग के लहंगे में बैठी हुई हैं। इतने में वहां सईया जी आते हैं और रानी संग प्‍यार की शुरुआत करते हुए हाथ लगाना शुरू करते हैं, तो वह कहती हैं, 'पहला पहला बाटे रात, धीरे धीरे फेरा हाथ...' इस पर सईया जी का जवाब आता है, 'आवा लाइट बुताके लव के करे द शुरुआत, लेट जद करोगी त मति घूम जाएगा...' इस पर फिर रानी चटर्जी का जवाब आता है, 'बत्ती बुताएंगे तो छत्ती हो जाएगा।'

'वेब म्‍यूजिक भोजपुरी' यूट्यूब चैनल ने 2017 में इस गाने का फुल एचडी वीडियो रिलीज किया था। इस खूबसूरत गाने को आलोक कुमार और इंदु सोनाली ने गाया है। गीत के बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं, जबकि इसका संगीत घुघरू जी ने तैयार किया है। बता दें कि साल 2016 में रिलीज फिल्‍म 'श‍िव रक्षक' एक अनाथ बच्चे की कहानी है, जो एक प्रतिष्ठित शिव लिंगम के संरक्षक के तौर पर बड़ा होता है। वह आगे कई बाधाओं का सामना करता है और श‍िव लिंगम को निजी स्वार्थ के लिए चुराने वाले एक दुष्ट व्यक्ति से बचाता है।