Bhojpuri Romantic Song: आम्रपाली को अपनी बाहों में लेकर चूमने लगे निरहुआ, रोमांस देख छुट जाएंगे पसीने
ये है भोजवुड का सबसे रोमांटिक गाना
साल 2017 में आई भोजपुरी फिल्म 'सिपाही' हिट रही। वहीं इसके गाने भी सुपरहिट रहे। इस फिल्म के गाने 'कटोरे कटोरे' को भोजवुड का सबसे रोमांटिक गाना माना जाता है। जिसमें निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी बवाल मचा रही है।
44 मिलियन पार हुआ वीडियो
यूट्यूब पर 'वेभ म्यूजिक' ने इस गाने के म्यूजिक वीडियो को 7 साल पहले रिलीज किया था। लेकिन लोग आज भी इसे खूब सुनना पसंद करते है। दिलचस्प है कि 7 साल में निरहुआ और आम्रपाली के इस बेडरूम रोमांस को 44 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है।
निरहुआ और आम्रपाली के रोमांस ने काटा बवाल
गाने में निरहुआ और आम्रपाली भोजपुरी सिनेमाई पर्दे को एक कदम आगे ले जाते हैं और होंठ से होंठ मिलाकर कई बार फ्रेंच किस भी करते हैं। बता दें कि इस सुपरहिट गाने 'कटोरे कटोरे' को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने गाया है। जबकि गीत के बोल प्रमोद शकुंतलम ने लिखे हैं।