Bhojpuri Romantic Song: खेसारी लाल यादव ने आम्रपाली दुबे संग किया जबरदस्त रोमांस, यूट्यूब पर गदर मचा रहा है ये गाना

 
Bhojpuri Romantic Song: खेसारी लाल यादव ने आम्रपाली दुबे संग किया जबरदस्त रोमांस, यूट्यूब पर गदर मचा रहा है ये गाना
WhatsApp Group Join Now

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और अभिनेत्री आम्रपाली दुबे की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आती है। इसी बीच दोनों  का गाना “Chuve Da Badan” इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। इस गाने को महज 1 साल में ही 63  मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। यूट्यूब पर ये गाना तहलका मचा रहा है। 


इस गाने में आम्रपाली और खेसारी लाल यादव के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। सूनसान इलाके में आसमान के नीचे लगा इनका बिस्तर और उसके ऊपर इनकी मस्ती, लोगों को खूब पसंद आ रही है।

आम्रपाली और खेसारी का आधी रात वाला ये रोमांस देखकर दर्शक भी पानी- पानी हो गए। इस गाने में खेसारी लाल यादव अपने रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। आम्रपाली के साथ उनकी नजाकत और मस्ती देखने लायक है। वहीं, आम्रपाली भी खेसारी के साथ अपनी रोमांटिक केमिस्ट्री को बखूबी निभा रही हैं। बता दें कि इस गाने को खेसारी लाल यादव और इंदू सोनाली ने गाया है। इसका फुल वीडियो SRK Music Bhojpuri चैनल ने यूट्यूब पर एक साल पहले शेयर किया है।