Bhojpuri Romantic Song: सुहागरात की सेज पर आम्रपाली के साथ खेसारी ने किया रोमांस, वीडियो देख दर्शक हुए पानी- पानी

 रोमांटिक भोजपुरी गानों में आम्रपाली दुबे की खूबसूरती और उनकी दिलकश अदाओं का हर कोई फैन है।
 
 Bhojpuri Romantic Song: सुहागरात की सेज पर आम्रपाली के साथ खेसारी ने किया रोमांस, वीडियो देख दर्शक हुए पानी- पानी 
WhatsApp Group Join Now
Bhojpuri Romantic Song: रोमांटिक भोजपुरी गानों में आम्रपाली दुबे की खूबसूरती और उनकी दिलकश अदाओं का हर कोई फैन है। आम्रपाली को पर्दे पर दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ रोमांस करते हुए आपने देखा होगा। मगर इस वीडियो में निरहुआ को भूलकर आम्रपाली खेसारी लाल की बाहों में नजर आ रही है।


 

सुहागरात की सेज पर दोनों का रोमांस देख हर किसी के पसीने छुट गए। साल 2022 में रिलीज फिल्‍म 'आश‍िकी' के सुपरहिट गाने 'साड़ी के पलेट' में इन दोनों की जुगलबंदी ऐसी है कि फैंस के दिल खूब छलनी हुए हैं। 'साड़ी के पलेट' गाने का सीक्‍वेंस सुहागरात की सेज का है। जहां आम्रपाली दुबे और खेसारी लाल यादव के बीच प्‍यार वाली तकरार हो रही है। 

दोनों के बीच बंद कमरे के अंदर जबरदस्त रोमांस देखने को मिलता है। इस गाने की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि इसे दो साल में 18 म‍िलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। यह गाना देखने में जितना शानदार है, सुनने में उतना ही धमाकेदार है। इस गाने को खेसारी लाल यादव ने श‍िल्‍पी राज के साथ गाया है। इसके बोल गीतकार विजय चौहान ने लिखे हैं, जबकि म्‍यूजिक आर्या शर्मा ने कम्‍पोज किया है।