Bhojpuri Romantic Song: रात के अंधेरे में आम्रपाली के गोरे बदन से लिपट गए खेसारी, 62 मिलियन पार हुआ ये वीडियो
Updated: Nov 20, 2024, 15:38 IST
WhatsApp Group
Join Now
Bhojpuri Romantic Song: इन दिनों बॉलीवुड से ज्यादा तो भोजपुरी गानों का ट्रेंड चला हुआ है। सोशल मीडिया पर भी भोजपुरी गाने काफी ज्यादा छाए हुए रहते हैं। भोजपुरी सिनेमा के स्टार खेसारी लाल के गाने भी दर्शकों को काफी पसंद आते है। यहीं वजह कि खेसारी लाल यादव के गाने रिलीज होते ही हिट हो जाते है।
वायरल हुआ खेसारी और आम्रपाली का ये रोमांटिक गाना
अब इन दिनों खेसारी लाल और आम्रपाली दूबे का गाना “Chuve Da Badan” यूट्यूब पर बवाल मचा रहा है। इस गाने में आम्रपाली और खेसारी लाल यादव के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।
सूनसान इलाके में आसमान के नीचे लगा इनका बिस्तर और उसके ऊपर इनकी मस्ती, लोगों को खूब पसंद आ रही है। आम्रपाली और खेसारी का आधी रात वाला ये रोमांस देखकर दर्शक भी पानी- पानी हो गए।
62 मिलियन पार हुआ वीडियो
वहीं खेसारी लाल यादव का रोमांटिक अंदाज और आम्रपाली के साथ उनकी नजाकत देखने लायक है। खेसारी ही नहीं आम्रपाली भी अपनी रोमांटिक केमिस्ट्री को बखूबी निभा रही हैं। इस गाने को खेसारी लाल यादव और इंदू सोनाली ने गाया है। महज एक साल में ही इस गाने को 62 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।