Bhojpuri Romantic Song: आधी रात को रानी चटर्जी ने सईंया जी संग किया जबरदस्त रोमांस, हॉटनेस देख छूटे लोगों के पसीने

भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन रानी चटर्जी करोड़ों दिलों की धड़कन है। रानी का जलवा सबसे अलग है।
 
आधी रात को रानी चटर्जी ने सईंया जी संग किया जबरदस्त रोमांस, हॉटनेस देख छूटे लोगों के पसीने
WhatsApp Group Join Now

Bhojpuri Romantic Song: भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन रानी चटर्जी करोड़ों दिलों की धड़कन है। रानी का जलवा सबसे अलग है। यही वजह है कि रानी चटर्जी के नए गानों के साथ-साथ पुराने गाने भी वायरल होते रहते हैं। इन दिनों रानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस गाने का नाम 'बत्ती बंद करा किल्‍ली लगा दा' है।  इस गाने में रानी चटर्जी का जबरदस्त रोमांस देख फैंस के पसीने छुट जाएंगे।


साल 2015 में रिलीज सुपरहिट 'माई के कर्ज' के इस गाने में रानी चटर्जी की खूबसूरती देखने लायक है। वह सोलह श्रृंगार कर साड़ी में कमाल लग रही हैं। गाने में रानी अपने पियाजी से प्‍यार करने की गुजारिश कर रही हैं। वह उनसे कहती हैं कि वह बत्ती बंद कर, दरवाजे पर किल्‍ली लगाकर उन्‍हें दुनिया को भूलकर प्‍यार करें।

इस गाने को आलोक कुमार और खुशबू जैन ने अपनी दिलकश आवाज में गाया है। गीत के बोल राजेश मिश्रा ने लिखे हैं, जबकि इसका सुरीला संगीत दामोदर राव ने तैयार किया है। इस गाने का फुल वीडियो 'एसआरके म्‍यूजिक' चैनल ने यूट्यूब पर रिलीज किया गया है, जिसे खबर लिखने तक 42 लाख से अध‍िक बार देखा जा चुका है।

 

अशोक चतुर्वेदी के डायरेक्‍शन में बनी फिल्‍म 'माई के कर्ज' में रानी चटर्जी के साथ ही रोशन कुमार, अक्षरा सिंह, विनय आनंद, प्रतिभा पांडे, सीमा सिंह, माया यादव, संजय पांडे, विपिन सिंह, जेपी सिंह, प्रकाश जैस, रत्‍नेश बर्नवाल और बेबी रुखसार प्रमुख भूमिकाओं में हैं।