Bhojpuri Romance: अक्षरा सिंह और खेसारी ने अंधेरे में मनाई सुहागरात, करीब 2 करोड़ बार देखा गया रोमांटिक गाना
भोजपुरी गाने हर किसी के सिर चढ़कर बोल रहे हैं। इंटरनेट पर भोजपुरी गाने कई खूब वायरल हो रहे हैं। इसी बीच भोजपुरी गाना 'सुना ऐ राजा जी' धूम मचा रहा है। यह गाना फिल्म 'ए बलम बिहारवाला' का है । इस गाना अक्षरा सिंह और खेसारी लाल यादव पर फिल्माया गया इस गाने को अब तक 2 करोड़ लोगों ने देख लिया है।
यूट्यूब पर 'वेब म्यूजिक हिट्स' ने इस बेहतरीन गाने का फुल वीडियो रिलीज किया है। ममता रावत और छोटे बाबा ने अपनी कशिश भरी आवाज में इस गाने में चार-चांद लगा दिए हैं। गीत के बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं, जबकि इसका म्यूजिक भी छोटे बाबा ने भी कम्पोज किया है।
'सुना ऐ राजा जी' गाने का सीक्वेंस सुहागरात वाला है। जहां पहले गुलाबी साड़ी में तो फिर पीले रंग की नाईटी में अक्षरा सिंह की खूबसूरती दिल को लुभाने वाली है।
गाने में हम देखते हैं कि खुले आसमान के नीचे खाट बिछी हुई है। जहां खेसरी लाल यादव और अक्षरा सिंह प्यार की पींगे लड़ा रहे हैं। अक्षरा कहती हैं कि सुना ऐ राजा जी सुहाग वाली रतिया, कट जाए बिजली त बिगड़ जाई बतिया।
गाने में आगे अक्षरा पूछती हैं कि अगर बिजली चली गई तो राजा जी क्या करोगे अंधेरे में। इस पर खेसारी भी अपने दिलफेंक अंदाज में कहते हैं कि वह लालटेन जला लेंगे पर प्यार में कोई कमी नहीं आने देंगे। गाना मजेदार है और इसका वीडियो उससे भी बेहतरीन। उम्मीद है आपको यह गीत जरूर पसंद आएगा।