Bhojpuri Hit Song: खेसारी लाल के नए गाने ने इंटरनेट पर मचाई धूम, भाभी का उड़ा रंग देख देवर ने पूछ लिए ऐसे सवाल

 
खेसारी लाल के नए गाने ने इंटरनेट पर मचाई धूम, भाभी का उड़ा रंग देख देवर ने पूछ लिए ऐसे सवाल
WhatsApp Group Join Now

Bhojpuri Hit Song: भोजपुरी सिंगर, एक्टर और ट्रेंडिंग स्टार के नाम से मशहूर खेसारी लाल यादव का कोई ना कोई भोजपुरी गाना यूट्यूब पर छाया ही रहता है। खेसारी की आवाज ही नहीं अदाकारी भी दर्शकों का दिल जीत लेती है। इसी बीच उनका एक गाना इंटरनेट पर बवाल काट रहा है। 


खेसारी लाल यादव और श‍िल्‍पी राज का नया गाना 'मारS तीया लाइन' यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। गाने में खेसारी और प्रिया रघुवंशी की जोड़ी धमाल मचा रही है। गाने का थीम और सीक्‍वेंस बड़ा ही मजेदार है। प्रिया रघुवंशी इसमें खेसारी की भाभी बनी हैं।

भाभी और देवर की जोड़ी ने काटा बवाल 
उनके चेहरे का रंग उड़ा हुआ है और वह परेशान नजर आ रही हैं। तभी खेसारी पूछते है भाभी क्‍या हुआ? इस पर भाभी बताती हैं कि उनकी इच्‍छा होती है कि वह अपने सईया जी को खींचकर हमेशा अपने पास रखें। 

सिर्फ 9 घंटे में बटोर लिए इतने व्यूज
'मार तीयS लाइन' गोन को यूट्यूब पर 'ग्‍लोबल म्‍यूजिक जंक्‍शन- भोजपुरी' चैनल ने आज यानि 7 दिसंबर को ही रिलीज किया गया है। महज 9 घंटे में ही इस गाने को 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। खबर लिखे जाने तक ये गाना 320,109 व्यूज बटोर चुका है। 

इस धमाकेदार गाने को जहां खेसारी और श‍िल्‍पी राज ने गाया है। वहीं गीत के बोल गीतकार कृष्‍णा बेदर्दी ने लिखे हैं और गाने की कोरियोग्राफी प्रेम शर्मा और राध‍िका प्रसाद ने की है। इस गाने के साथ ही खेसारी और प्रिया का कातिल अंदाज भी बेहद दिलचस्प है।