Bhojpuri Hit Song: काजल राघवानी संग खेसारी ने रोमांस की सारी हदे की पार, करोड़ों लोगों ने देखा वीडियो
काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव की जोड़ी को बहुत पसंद किया जाता है। खेसारी का नया गाना 'लोन लेके कईली बानी फोन' धूम मचा रहा है। इस गाने में खेसारी और काजल राघवानी का जबरदस्त रोमांस करते दिख रहे हैं। इस गाने को अब तक लाखों लोग देख चुके है।
यूट्यूब पर 'भोजपुरी सिनेमा संगीत' चैनल ने इस गाने का फुल वीडियो रिलीज किया है। खबर लिखे जाने तक फैंस 13 लाख से अधिक बार इस गाने पर अपना प्यार बरसा चुके हैं। इस गाने को खेसारी लाल यादव और इंदु सोनाली ने मिलकर गाया है। जबकि इसके बोल पवन पांडेय ने लिखे हैं। म्यूजिक डायरेक्टर अविनशा झा घंघरू हैं।
देव पांडेय के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'हम है हिंदुस्तानी' के इस गाने का सीक्वेंस भी बड़ा रोमांटिक है। हम देखते हैं कि काजल राघवानी स्नान के बाद टॉवल लपेटकर बाथरूम से बाहर आती हैं और आईने के सामने सजने-संवरने लगती हैं। उन्हें अपने सईया जी खेसारी से मिलने जाना है।
एक ओर, जहां काजल हाथों में चूड़ियां, कान में बाली, होंठ पर लिप्सटिक और आंखों में काजल लगाकर श्रृंगार कर रही हैं, वहीं खेसारी स बीच में फोन करते हैं। वह उनसे जल्दी आने और अपनी बेताबी बयान करते हैं।
इसी कड़ी में वह कहते हैं कि फोन बीच में मत काटना, लोन लेकर कॉल किए हैं। गाने में आगे काजल बुर्का पहनकर दुनिया से छिपकर मिलने पहुंचती हैं। आगे क्या होता है, यह आप इस बेहतरीन गाने में खुद ही देख लीजिए।