Bhojpuri Hit Song: खेसारी लाल और नीलम गिरी के रोमांस ने उड़ाया गर्दा, रिलीज होते ही वायरल हुआ ये नया गाना
खेसारी लाल और नीलम गिरी के रोमांस ने उड़ाया गर्दा, रिलीज होते ही वायरल हुआ ये नया गाना
Aug 23, 2024, 21:50 IST
WhatsApp Group
Join Now
Bhojpuri Hit Song: भोजपुरी सिनेमा के स्टार खेसारी लाल के गाने दर्शकों के दिलों को छू जाते है। अब खेसारी का नया गाना “कमर डैमेज” रिलीज होते ही धूम मचा रहा है। एक दिन पहले आए इस गाने को लाखों बार देखा जा चुका है।
इस गाने में खेसारी लाल यादव और मशहूर अदाकारा नीलम गिरी की जोड़ी धमाल मचा रही है। खेसारी की दमदार आवाज और नीलम गिरी के डांस मूव्स ने दर्शकों को भी दीवाना बना दिया है। वहीं गाने में दोनों का रोमांस भी गर्दा उड़ा रहा है।
“कमर डैमेज” गाने को एक दिन पहले यानि 22 अगस्त को ही यूट्यूब पर आराध्या फिल्मस नाम के यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया है। खेसारी की दीवानगी दर्शकों में इस कदर है कि खबर लिखे जाने तक गाने को 1,364,856 बार देखा जा चुका है।
गाने के बारे में बात करें तो इसे खेसारी लाल यादव ने अपनी सुरीली आवाज़ में गाया है, जबकि इसके बोल कुन्दन प्रीत ने लिखे हैं। संगीतकार प्रियांशु सिंह ने गाने को धमाकेदार धुनों से सजाया है, जो किसी को भी थिरकने पर मजबूर कर देती है।