Bhojpuri Hit Song: भोजपुरी गाने 'अपने लभर को धोखा दो' ने मचाई धूम, 90 मिलियन पार हुआ वीडियो

इन दिनों सोशल मीडिया पर भोजपुरी गाने कहर ढा रहे हैं। हर तरफ भोजपुरी गाने पर रील्स और वीडियो वायरल हो रही है।
 
भोजपुरी गाने 'अपने लभर को धोखा दो' ने मचाई धूम, 90 मिलियन पार हुआ वीडियो
WhatsApp Group Join Now

Bhojpuri Hit Song: इन दिनों सोशल मीडिया पर भोजपुरी गाने कहर ढा रहे हैं। हर तरफ भोजपुरी गाने पर रील्स और वीडियो वायरल हो रही है। हाल ही में रिलीज हुए गाने का खुमार सबके सिर चढ़कर बोल रहा है।  श‍िल्‍पी राज और चांद जी के गाने 'अपने लभर को धोखा दो'को आग की तरह इंटरनेट पर फैल रहा है। इस वीडियो को 90 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

'अपने लभर को धोखा दो' गाने को जहां श‍िल्‍पी राज और चांद जी ने गाया है, वहीं इसके बोल गीतकार इमरान भाई ने लिखे हैं। गीत को संगीत से सजाने का काम गौरव रोशन ने किया है। म्‍यूजिक वीडियो के डायरेक्‍टर आजाद खान बिहारी बॉय हैं।

यह गाना खासकर स्‍कूल-कॉलेज के युवाओं को खूब पसंद आ रहा है। म्‍यूजिक वीडियो में मण‍ि मेराज और वन्‍नू हैं। म्‍यूजिक झन्‍नाटेदार है, जबकि बोल भी मजेदार हैं। एक लड़का अपने दोस्‍तों की टोली के साथ एक लड़की के घर के चक्‍कर काट रहा है, उसे रिझाने की कोश‍िश कर रहा है। लड़की साफ शब्‍दों में उसे ऐसा करने से रोकती है ओर कहती हैं कि वो ऐसा ना करे, क्‍योंकि उसका पहले से ही बॉयफ्रें है। लेकिन यह लड़का हार नहीं मानता और कहता है, 'अपने लभर को धोखा दो, मुझे भी डार्लिंग मौका दो।'