Bhojpuri Hit Song: आम्रपाली और निरहुआ ने फिर मचाया तहलका, दर्शकों पर चढ़ा 'मरून कलर सड़िया' का जादू
Bhojpuri Hit Song भोजपुरी स्टार निरहुआ और एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा की हिट जोड़ियों में से एक है। आम्रपाली और निरहुआ के गानें भी अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है।
"मरून कलर सड़िया" गाना हुआ वायरल
इन दिनों भोजपुरी फिल्म 'फसल' का गाना 'मरून कलर सड़िया' गाना यूट्यूब पर गर्दा उड़ा रहा है। जिसमें निरहुआ और आम्रपाली एक बार फिर धमाल मचाते हुए नजर आ रहे है। इस गाने का क्रेज फैंस के बीच कम होने का नाम ही नहीं ले रहा। वहीं गाने में निरहुआ का देसी अंदाज और आम्रपाली की सादगी को भी खूब पसंद किया जा रहा है।
218 मिलियन से ज्यादा मिले व्यूज
इस गाने को यूट्यूब पर सिर्फ 8 महीने में ही 218 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। ये आकड़ां लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं इंस्टाग्राम पर भी “मरून कलर साड़िया” गाना सारें रिकॉर्ड तोड़ते हुए नजर आ रहा है।
इंस्टाग्राम पर बने 11 मिलियन से भी ज्यादा रील
अपने पोस्ट के साथ निरहुआ ने मरून कलर सड़िया के 218 मिलियन व्यूज क्रॉस करने पर खुशी जाहिर की और फैंस के साथ इसका जश्न भी मनाया। इसके साथ ही बताया है कि ये पहला भोजपुरी गाना है, जिस पर 11 मिलियन से भी ज्यादा रील्स बनाई गई हैं। इस गाने को दर्शक काफी पसंद कर रहे है।