Bhojpuri Dance: आम्रपाली दुबे और संचिता में सईयों के प्यार के लिए हुई लड़ाई, लाखों लोगों ने देखा रोमांटिक सीन
Oct 30, 2024, 18:51 IST
WhatsApp Group
Join Now
भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे किसी पहचान की मोहताज नहीं है। इन दिनों आम्रपाली दुबे और संचिता में सईयां जी का प्यार पाने के लिए जद्दोजहद कर रही है। आम्रपाली दुबे की फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' का गाना 'बोला रतिया कईसे कटी' खूब धूम मचा रहा है।
उनकी फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में ऐसा ही डबल धमाल मचने वाला है। फिल्म कितना मजेदार है, इसकी झलक हमें इस गाने 'बोला रतिया कईसे कटी' में देखने को मिलती है, जहां आम्रपाली दुबे और संचिता के बीच सईया जी का प्यार पाने की जंग छिड़ी हुई है।
Bola Ratiya Kaise Kati एक रोमांटिक डांस वाला गाना है। विजय चौहान और अलका झा ने इस गाने को गाया है, जबकि गीत के बोल उमा लाल यादव ने लिखे हैं। पैरों में झनकार भर देने वाला संगीत ओम झा ने दिया है।
डायरेक्टर Premanshu Singh की फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' के इस गाने 'बोला रतिया कईसे कटी' का सीक्वेंस मजेदार है। हम देखते हैं माहौल बेडरूम का है। आम्रपाली दुबे दूध के ग्लास में कोई दवा मिलाती हैं और बिस्तर पर आराम से पैठे प्रदीप पांडे चिंटू को पिलाती हैं। वह उनसे कहती हैं कि दिनभर बहुत परेशान रहे हो राजा जी, थोड़ा आराम कर लो। वहीं पास में संचिता भी हैं। वह भी मौका पाकर पिया जी का दुलार पाने का जतन करती हैं।
इसके बाद सवा तीन मिनट लंबे इस गाने में दोनों हसीनाओं के बीच सईया जी को लेकर खींचतान शुरू होती है। प्रदीप पांडे चिंटू भी कभी आम्रपाली के पास तो कभी संचिता के पास भागते दिखते हैं। गाना मजेदार भी है और झन्नाटेदार भी। 'कैप्टन वॉच हिट्स' यूट्यूब चैनल पर इसे करीब चार महीने में 5 लाख बार देखा जा चुका है।
उनकी फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में ऐसा ही डबल धमाल मचने वाला है। फिल्म कितना मजेदार है, इसकी झलक हमें इस गाने 'बोला रतिया कईसे कटी' में देखने को मिलती है, जहां आम्रपाली दुबे और संचिता के बीच सईया जी का प्यार पाने की जंग छिड़ी हुई है।
Bola Ratiya Kaise Kati एक रोमांटिक डांस वाला गाना है। विजय चौहान और अलका झा ने इस गाने को गाया है, जबकि गीत के बोल उमा लाल यादव ने लिखे हैं। पैरों में झनकार भर देने वाला संगीत ओम झा ने दिया है।
डायरेक्टर Premanshu Singh की फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' के इस गाने 'बोला रतिया कईसे कटी' का सीक्वेंस मजेदार है। हम देखते हैं माहौल बेडरूम का है। आम्रपाली दुबे दूध के ग्लास में कोई दवा मिलाती हैं और बिस्तर पर आराम से पैठे प्रदीप पांडे चिंटू को पिलाती हैं। वह उनसे कहती हैं कि दिनभर बहुत परेशान रहे हो राजा जी, थोड़ा आराम कर लो। वहीं पास में संचिता भी हैं। वह भी मौका पाकर पिया जी का दुलार पाने का जतन करती हैं।
इसके बाद सवा तीन मिनट लंबे इस गाने में दोनों हसीनाओं के बीच सईया जी को लेकर खींचतान शुरू होती है। प्रदीप पांडे चिंटू भी कभी आम्रपाली के पास तो कभी संचिता के पास भागते दिखते हैं। गाना मजेदार भी है और झन्नाटेदार भी। 'कैप्टन वॉच हिट्स' यूट्यूब चैनल पर इसे करीब चार महीने में 5 लाख बार देखा जा चुका है।