Beauty Tips: शादी या पार्टी से पहले चेहरे पर चाहिए निखार, तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

किसी शादी या फिर पार्टी में जाना हो तो लड़किया काफी पहले से ही तैयारियां शुरू कर देती है। कपड़ो से लेकर मेकअप तक वह हर चीज का खास ध्यान रखती है।
 
 Beauty Tips: शादी या पार्टी से पहले चेहरे पर चाहिए निखार, तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे 
WhatsApp Group Join Now

Beauty Tips: किसी शादी या फिर पार्टी में जाना हो तो लड़किया काफी पहले से ही तैयारियां शुरू कर देती है। कपड़ो से लेकर मैकअप तक वह हर चीज का खास ध्यान रखती है। मगर रूखा सूखा चेहरा उनको निराश कर देता है। भले की मेकअप से चेहरे के दाग धब्बों को ढका जा सकता है, मगर हर कोई नैचुरल निखार अपने चेहरे पर चाहता है।

 


ऐसे में कुछ घरेलु नुस्खे आपके काम आ सकते है। इन नुस्खों का आजमा के आप शादी से एक दिन पहले या किसी पार्टी से पहले अपने चेहरे पर निखार ला सकती है। इसके लिए आपको किसी पार्लर में जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी बल्कि घर बैठे ही आप ये कर सकते है। 

 

1.    चेहरे पर निखार लाने के लिए दही और बेसन के पैक का नुस्खा सबसे बेहतर है। एक चम्मच बेसन में एक चुटकी हल्दी और दही का प्रयोग करके पैक बना लें और इसे चेहरे पर लगाएं। जब पैक अच्छे से सूख जाए तो इसे पानी से धो ले। इसके साथ ही शहद और नींबू की कुछ बूंदों को मिलाकर चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें।   

 


2.    नींबू जहां चेहरे पर जमी गंदगी की हटाने का काम करेगा। वहीं शहद त्वचा को माइश्चर देगा। इसके अलावा आप घर पर चारकोल का पैक भी बना सकते है। 1/2 चम्मच ऐक्टिवेटिड चारकोल पाउडर, 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 1 चम्मच गुलाब जल, 1चम्मच दही। 

 


इन सब को एक साथ मिला ले। इसके बाद इस पेस्ट को अपने चेहरे पर करीब 15 मिनट तक लगाकर रखें और फिर पानी से धो लें। इन घरेलू नुस्खों से आपके चेहरे पर काफी अच्छा निखार आएगा और आपको पार्लर जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।