Beautiful IAS Officer : पढ़ाई के साथ-साथ ख़ूबसूरती में भी सबसे आगे हैं ये आईएएस अफसर, बॉलीवुड एक्ट्रेस को देती हैं मात

 
cv
WhatsApp Group Join Now

Beautiful IAS Officer : UPSC परीक्षा को देश की सबसे टफ परीक्षाओं में से एक माना जाता है। इसे पास करने का सपना तो हर कोई देखता है। लेकिन इसे पास केवल चुनिंदा लोग ही कर पाते हैं। क्योकि इसे पास करने के लिए दिन रात मेहनत करनी पड़ती है।

इसके साथ ही लगभग हर विषय की जानकारी होना भी जरूरी है। यह परीक्षा इतनी टफ होने के बावजूद भी इसे अनेक होनहार परीक्षार्थियों ने पास किया है। आज हम आपको ऐसी होनहार 5 अफसरों के बारे में बताने जा रहे हैं। जो पढ़ाई में तेज होने के साथ साथ ख़ूबसूरती में भी सबसे आगे हैं। 

आईएएस अपाला मिश्रा

UPSC IAS topper apala mishra success story make record in civil services  interview number got 9th rank, UPSC टॉपर अपाला मिश्रा: एग्जाम से पहले दोस्त  उड़ाते थे मजाक, इंटरव्यू में रिकॉर्ड बना

आईएएस अपाला मिश्रा किसी परिचय की मोहताज नहीं है। यह आईएएस अफसर झारखंड के धनबाद की रहने वाली है जिन्होने 2021 में यूपीएससी की परीक्षा में 9वां स्थान प्राप्त किया था। इस समय ये गाजियाबाद में रह रही हैं। यह आईएएस अफसर दिखने में बेहद खूबसूरत है। 

आईएएस टीना डाबी

Know - Success Story Of Tina Dabi, Story Of Becoming IAS, | Tina Dabi:  जानिए टीना डाबी के आईएएस बनने की कहानी, कैसे मिली कामयाबी

यूपीएससी टॉपर आईएएस ऑफिसर टीना डाबी किसी न किसी वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। टीना डाबी देखने में बेहद खूबसूरत है। यह आईएएस बड़ी बड़ी एक्ट्रेस को मात देती है। टीना डाबी साल 2016 बैच की आईएएस टॉपर रही हैं। 

आईएएस रिया डाबी 

Success Story: कॉलेज से शुरू कर दी थी तैयारी, पहले प्रयास में रिया डाबी को  ऐसे मिली 15वीं रैंक - ias ria dabi success story ria dabi posting tina dabi  sister ria

आईएएस टीना डाबी को तो आप सभी जानते ही होंगे। उनके साथ ही उनकी बहन रिया डाबी भी आईएएस अफसर है। जो देखने में बेहद खूबसूरत है। रिया डाबी ने साल 2021 में यूपीएससी क्रैक किया था।  रिया की यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 15वीं रैंक थी। 

आईएएस तनु जैन

डॉ. तनु जैन बायोग्राफी Dr. Tanu Jain Biography in Hindi

तनु जैन 2014 बैच की आईएएस ऑफिसर हैं। तनु जैन का जन्म 17 जुलाई 1986 को दिल्ली में हुआ था। तनु जैन प्रोफेशन से एक डॉक्टर थी। उन्होंने अपनी डॉक्टर की नौकरी छोड़कर आईएएस बनीं। तनु जैन ने वात्सल्य कुमार से शादी की है। 

आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख 

IAS Couple Love: इंटरनेट सेंसेशन है यह आईएएस कपल, तीन महीने पहले रचाई शादी,  तहलका मचाती हैं दोनों की रोमांटिक तस्वीरें, देखें - ias couple shrushti  deshmukh and ...

अक्सर सुर्ख़ियों में रहने वाली आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख 2018 में UPSC क्रैक करके आईएएस ऑफिसर बनी थीं। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में उनकी पांचवीं रैंक थी।  सृष्टि जयंत ने 2019 बैच के IAS अधिकारी डॉक्टर नागार्जुन से शादी की है। यह अफसर बेहद खूबसूरत है।