अप्सरा सी सुंदर है IAS Athar Amir Khan की जीवनसंगिनी, निकाह की तस्वीरें देख यूजर्स बोले- 'माशाअल्लाह'

 
अप्सरा सी सुंदर है IAS Athar Amir Khan की जीवनसंगिनी, निकाह की तस्वीरें देख यूजर्स बोले- 'माशाअल्लाह'
WhatsApp Group Join Now

श्रीनगर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के कमिश्नर व यूपीएससी टॉपर टीना डाबी के पूर्व पति IAS अतहर आमिर खान ने दूसरी बार शादी रचा ली है, अब हैंडसम आईएएस कश्मीर की कलीं महरीन काजी के हो गए है। मेहरीन कश्मीर की रहने वाली हैं और पेशे से एक डॉक्टर हैं। दोनों ही सगाई के बाद से चर्चा में आ गए थे, अब दोनों की शादी का वीडियो भी सामने आ गया है। अतहर ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर शेयर किया है। जिसके बाद से लगातार उन्हें बधाईयां मिल रही है।

अप्सरा सी सुंदर है IAS Athar Amir Khan की जीवनसंगिनी, निकाह की तस्वीरें देख यूजर्स बोले- 'माशाअल्लाह'

इससे पहले अतहर आमिर खान ने अपनी सगाई का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, बस तभी से उनके फैंस को उनकी शादी का इंतजार था। जो कि अब खत्म हो चुका है और अतहर आमिर और डॉ. मेहरीन काजी की शादी का वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है, ये कपल सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

अप्सरा सी सुंदर है IAS Athar Amir Khan की जीवनसंगिनी, निकाह की तस्वीरें देख यूजर्स बोले- 'माशाअल्लाह'

अपनी शादी में अतहर जहां सफेद रंग की शेरवानी हैंडसम हीरो लग रहे थे तो मेहरीन काजी भी लहंगा पहने किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही थी। दोनों कपल एक साथ बेहद खूबसूरत लग रहे थे। बता दें, इस कपल की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है।

अप्सरा सी सुंदर है IAS Athar Amir Khan की जीवनसंगिनी, निकाह की तस्वीरें देख यूजर्स बोले- 'माशाअल्लाह'

ये कपल जबसे सुर्खियों में आया है तभी से सोशल मीडिया के चमकते चेहरे बन गए है। जैसे ही ये कपल अपनी फोटोज शेयर करते है वो तुरंत ही वायरल हो जाती है। ये कपल किसी बॉलीवुड कपल से कम मशहुर नहीं है। इनके फैंस भी इनके पूरे दीवाने है और आए दिन सोशल मीडिया पर इनकी अपडेट्स का बेसब्री से इंतजार करते है।

अप्सरा सी सुंदर है IAS Athar Amir Khan की जीवनसंगिनी, निकाह की तस्वीरें देख यूजर्स बोले- 'माशाअल्लाह'

IAS अतहर आमिर खान की दुल्हनिया डॉ. मेहरीन काजी राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र में कार्यरत हैं।

अप्सरा सी सुंदर है IAS Athar Amir Khan की जीवनसंगिनी, निकाह की तस्वीरें देख यूजर्स बोले- 'माशाअल्लाह'

वह चिकित्सा क्षेत्र के साथ फैशन इंडस्ट्री में भी अपना सिक्का जमाए है। साथ ही बता दें कि इनके इंस्टाग्राम पर दो लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

अप्सरा सी सुंदर है IAS Athar Amir Khan की जीवनसंगिनी, निकाह की तस्वीरें देख यूजर्स बोले- 'माशाअल्लाह'

आपको बताते चलें कि मेहरीन मेडिसिन में एमडी है और कथित तौर पर वह काफी समय से अतहर को डेट कर रही थीं।

अप्सरा सी सुंदर है IAS Athar Amir Khan की जीवनसंगिनी, निकाह की तस्वीरें देख यूजर्स बोले- 'माशाअल्लाह'

डॉ. मेहरीन ने यूके और जर्मनी से दवाओं में डिग्री प्राप्त की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोनों की सगाई मई के महीने में हुई थी।

अप्सरा सी सुंदर है IAS Athar Amir Khan की जीवनसंगिनी, निकाह की तस्वीरें देख यूजर्स बोले- 'माशाअल्लाह'