IAS Ankita Jain Success Story : लाखों की नौकरी को ठुकरा IAS अफसर बनी अंकिता जैन, IPS पति ने रातों बैठ नोट्स बनाने में की मदद, जानिए IAS अंकिता जैन की अनोखी कहानी
अंकिता जैन फिलहाल 28 साल की हैं और यह दिल्ली की रहने वाली है उनकी शादी IPS अभिनव त्यागी (IPS Abhinav Tyagi) से हुई है, जो आगरा के रहने वाले हैं. अंकिता जैन डॉ. राकेश त्यागी और डॉ. सविता त्यागी की बहू हैं. अंकिता और उनकी छोटी बहन वैशाली जैन (IAS Vaishali Jain) ने साथ में यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) क्लियर की है. वैशाली भी आईएएस ऑफिसर हैं.
आईएएस अंकिता जैन की शिक्षा योग्यता
आईएएस अंकिता जैन ने 12वीं के बाद दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में बीटेक की डिग्री हासिल की है. उन्होंने 2016 में गेट परीक्षा दी थी, जिसमें उनकी ऑल इंडिया लेवल पर फर्स्ट रैंक आई थी. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्हें एक निजी कंपनी में लाखों के पैकेज पर नौकरी मिल गई थी. लेकिन यूपीएससी परीक्षा के लिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी.
अंकिता ने अपनी मार्कशीट की शेयर
अंकिता जैन ने इंस्टाग्राम पर अपनी यूपीएससी मार्कशीट शेयर की है. उन्होंने 2017 में यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू की थी. उन्हें पहले प्रयास में सफलता नहीं मिली थी. दूसरे में 270वीं रैंक हासिल हुई थी. इस वजह से उनका आईएएस के लिए चयन नहीं हो पाया था और उन्होंने इंडियन अकाउंट सर्विस ज्वाइन कर ली थी. फिर तीसरे प्रयास में वह असफल हो गई थीं. आखिरकार चौथे प्रयास में तीसरी रैंक के साथ उन्होंने आईएएस बनने का सपना पूरा कर लिया.
कौन है अंकिता के पति
अंकिता जैन के पति आईपीएस अभिनव त्यागी फिलहाल महाराष्ट्र कैडर में हैं. इन दोनों की मुलाकात दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान हुई थी. अभिनव ने 2019 में यूपीएससी परीक्षा पास की थी, जबकि अंकिता ने 2020 में. अंकिता जैन को अपनी तैयारी के दौरान अभिनव से काफी मदद मिली थी. अंकिता और उनकी बहन वैशाली ने सेम नोट्स से तैयारी की थी. वैशाली ने यूपीएससी परीक्षा में 21वीं रैंक हासिल की थी.