Amrapali- Nirahua Romance: निरहुआ की बाहों में आम्रपाली दूबे का रोमांस, बार- बार देखा जा रहा है ये पुराना Video

भोजपुरी सिनेमा के स्टार निरहुआ और अभिनेत्री आम्रपाली दूबे की जोड़ी सुपरहिट है।
 
निरहुआ की बाहों में आम्रपाली दूबे का रोमांस, बार- बार देखा जा रहा है ये पुराना Video
WhatsApp Group Join Now

Amrapali- Nirahua Romantic Song: भोजपुरी सिनेमा के स्टार निरहुआ और अभिनेत्री आम्रपाली दूबे की जोड़ी सुपरहिट है। ये हम नहीं कह रहें ये कहना है उनके दर्शकों का जो आज भी उनके पुराने वीडियोज पर खूब प्यार लूटाते है। पर्दे पर दोनों की जोड़ी और रोमांस दर्शकों को खूब पसंद आता है। इन दोनों का एक ऐसा ही गाना है 'मन के पसंद'। 

ये गाना इतना जबरदस्त है कि इसे सुनकर हर किसी का मूड फ्रेश हो जाए। ये गाना साल 2020 में रिलीज फिल्‍म 'मुकद्दर का सिकंदर' का है। यूट्यूब पर 'एंटर 10 रंगीला' चैनल ने इस गाने का का फुल एचडी वीडियो 3 साल पहले शेयर किया था। अब तक इसे 18 लाख से अध‍िक बार देखा जा चुका है। गाना रोमांटिक है और इसमें आम्रपाली दुबे और निरहुआ कमाल लगे हैं।

हनी बी और मोहन राठौर ने इस गाने को गाया है, जबकि बोल लिखे हैं गीतकार आजाद सिंह ने। संगीत से सजाने का काम वीएलडी ग्रुप ने किया है। गाने का सीक्‍वेंस भी बड़ा प्‍यारा है। आम्रपाली दुबे को निरहुआ हद से ज्‍यादा पसंद हैं, वह उन पर मरी जा रही हैं। अपने इसी प्‍यार को जाहिर करते हुए वह कहती हैं कि मन को यह इतने पसंद हैं कि जी करता है कि किसी भी जतन ने इन्‍हें पा लूं। इस पर निरहुआ भी उसी अंदाज में जवाब देते हैं कि दिल की सीट अभी खाली है, जल्‍दी से फॉर्म भर लो।