Amrapali Nirahua Bhojpuri Song: सोते वक्त ब्लाउज में घुसा कीड़ा तो निरहुआ पर उछलीं आम्रपाली, 113 मिलियन पार हुआ Video

10 साल में 113 मिलियन बार देखा गया गाना
निरहुआ- आम्रपाली का एक ऐसा ही भोजपुरी गाना “हमरा चोलिया में गईल” में है, जो आज भी काफी पसंद किया जाता है। ये गाना 10 साल पुराना है, लेकिन इसका क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोलता है। गाने पर अब तक 113 मिलियन्स व्यूज आ चुके हैं। ये लगातार वायरल हो रहा है।
आम्रपाली बोली- हमरा चोलिया में गईल बा समाई।
वीडियो में आप देखेंगे आम्रपाली दुबे ने हरे रंग की साड़ी पहनी हुई है और वह निरहुआ के साथ सोई हुई हैं, तभी आधी रात को आम्रपाली की चोली में कीड़ा घुस जाती है। इस कीड़े को निकलवाने के लिए एक्ट्रेस एक्टर से कहती है लेकिन निरहुआ को नींद आ रही है।
तभी आम्रपाली निरहुआ को लगातार बोल रही हैं कि,हमरा चोलिया में गईल बा समाई। इस बीच दोनों रोमांस भी करते है। दोनों की कैमस्ट्री काफी पसंद की जा रही है। ये गाना Nirahua hindustani फिल्म का है। ये फिल्म हिट रही और इसके गाने आज भी सुपरहिट है।