US Deports Indian: अमेरिकी विमान कल 100 और भारतीयों को लेकर पहुंचेगा अमृतसर, इससे पहले 5 फरवरी को अमेरिका से आए थे 104 भारतीय

 
US Deports Indian: अमेरिकी विमान कल 100 और भारतीयों को लेकर पहुंचेगा अमृतसर, इससे पहले 5 फरवरी को अमेरिका से आए थे 104 भारतीय
WhatsApp Group Join Now
US: अमेरिकी सरकार ने 100 और भारतीयों को डिपोर्ट करने का फैसला किया है। अभी किसी अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की है और जिला प्रशासन ने भी चुप्पी साध रखी है। 

लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि अवैध रूप से गए इन भारतीयों को 15 फरवरी को अमेरिका के विशेष विमान से अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लाया जाएगा। 

5 फरवरी को 104 भारतीय हुए थे डिपोर्ट

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी सरकार की ओर से बीते 5 फरवरी को सैन्य विमान में 104 भारतीयों को डिपोर्ट किया गया था। इस विमान में गुजरात के 33, हरियाणा के 33, पंजाब के 30, महाराष्ट्र के 3, चंडीगढ़ के 2 और उत्तर प्रदेश के 3 लोग थे। 

इनमें तीन महिलाएं व एक बच्चा भी था। डिपोर्ट किए गए लोगों से बातचीत में पता चला था कि सभी को बेड़ियों में जकड़ कर लाया गया था। हालात यह थे कि यात्रा के दौरान किसी को भी अपनी सीट से उठने तक की आज्ञा नहीं थी। 

भारतीय को इस तरह से डिपोर्ट करने का देश में कड़ा विरोध हुआ था। यह मामला विपक्षी पार्टियों ने संसद में भी उठाया था। अभी पीएम मोदी भी अमेरिका में हैं। आज सुबह उनकी ट्रंप से वार्ता होनी है।