Ajab Gajab: 42 साल में पति- पत्नी ने 12 बार की शादी और 11 बार लिया तलाक, सच्चाई जानकर हिल जाएगा दिमाग
Ajab Gajab: शादी के बाद अगर पति- पत्नी अपने रिश्ते से खुश नहीं रहते या फिर उनके बीच किसी और बात की वजह से विवाद हो जाए, तो वह रिश्ते को खत्म कर देते है और तलाक ले लेते है। लेकिन क्या कभी आपने ये सुना है कि कपल में तलाक होने के बाद उन्होनें फिर से शादी कर ली हो, ये सुनने में ही थोड़ा अटपटा लगता है।
क्योंकि किसी एक शख्स से अलग होने के बाद कोई भी दूसरी बार उस रिश्ते में जाना पसंद नहीं करता। लेकिन ऑस्ट्रिया के एक कपल ने ऐसा एक बार नहीं बल्कि 12 बार किया। 43 साल में कपल ने एक दूसरे को 11 बार तलाक दिया और 12 बार ही शादी की। हर कोई सोच में पड़ गया कि ये कैसे हो सकता है, लेकिन जब सच्चाई निकलकर सामने आई तो सभी के होश उड़ गए।
जानें क्या है पूरा मामला ?
ऑडिटी सेंट्रल की रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में ये अजीबोगरीब केस सामने आया है, जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है। बताया जा रहा है कि वियना में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला के पति की साल 1981 में मौत हो गई थी। उसके बाद उसने एक दूसरे शख्स से शादी की।
शादी करने के बाद तलाक ले लेता था कपल
रिपोर्ट के मुताबिक कपल में काफी प्यार है और वह पिछले 43 साल से एक साथ एक ही घर में रहते हैं। उनके बीच कोई मतभेद भी नहीं हुआ, लेकिन फिर भी वह शादी के बाद हर ढाई-तीन साल में तलाक ले लेते थे और फिर एक दूसरे से ही शादी करते थे। लेकिन इसकी वजह जानकर हर कोई हैरान हो गया।
इस चीज का फायदा उठा रहा था कपल
दरअसल ऑस्ट्रिया में अगर कोई महिला विधवा होने के बाद अकेली रहती है, तो उसे सरकार की ओर से $28,300 यानि 24 लाख रुपये का भत्ता दिया जाता है। इसी का फायदा यह कपल उठा रहा था।
ऐसे खुला राज
बुर्जुग महिला जितनी बार लीगल तौर पर तलाक लेती थी, उतनी बार उसे सरकारी भत्ता मिलता था। इस मामले का खुलासा मई 2022 में हुआ, जब महिला अपने पति से 12वीं बार तलाक लेने वाली थी। इसके लिए वह पेंशन इंश्योरेंस इंस्टीट्यूट गई थी।
एक ही आदमी से शादी के बाद तलाक
जब जांच हुई तो पता चला कि वो भत्ता पाने के लिए एक ही आदमी से शादी करके तलाक ले रही थी। अब कपल पर फ्रॉड का मुकदमा दायर हुआ है। चूंकि उनका 12वां तलाक फाइनल नहीं हुआ था, ऐसे में दोनों पर संयुक्त रूप से मुकदमा चलेगा।