Viral News: आखिर कौन है 800 करोड़ की बिल्ली पालने वाली ये रईस मालकिन, जानिए पूरी डिटेल्स

Viral News: वैसे तो इस दुनिया में बहुत से एनिमल लवर है, लेकिन अमेरिकी की पॉप स्टार टेलर एलिसन स्विफ्ट ने एक पालतू बिल्ली रखी हुई है। अब आपके मन में सवाल आया होगा की इसमें कौन सी बड़ी बात है।
लेकिन आपको बता दें इस बिल्ली की कीमत सुनकर अच्छे-अच्छे लोगों के होश उड़ जाते है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस बिल्ली की कीमत 800 करोड़ रुपए की है। जी हां...
सबसे महंगे जानवरों में तीसरे स्थान पर
पॉप स्टार की इस बिल्ली का नाम 'ओलिविया बेनसन' है। ये बिल्ली दुनिया की सबसे महंगे जानवरों में तीसरे स्थान पर आती है। इस पालतू बिल्ली की ब्रांड वैल्यू 97 मिलियन डॉलर यानी 800 करोड़ रुपये बताई गई है।
जानकारी के मुताबिक टेलर के पास ओलिविया के अलावा दो और बिल्लियां है। जिनका नाम मेरेडिथ ग्रे और बेंजामिन बटन हैं। लेकिन ओलिविया सोशल मीडिया पर ज्यादा सुर्खिया बटोरती है।
जानिए टेलर की नेटवर्थ
पॉप स्टार टेलर के साथ-साथ सोशल उनकी बिल्ली भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खिया बटोरती है। इस पालतू बिल्ली को पॉप स्टार टेलर के साथ कई म्यूजिक वीडियोज में देखा जा चूका है। मजे की बात यह है कि सोशल मीडिया पर इस बिल्ली के नाम से सोशल मीडिया पर कई फैन पेज चलते है।
ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि कई बॉलीवुड स्टार की नेटवर्थ से अधिक इस बिल्ली की ब्रांड वैल्यू है। वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार टेलर स्विफ्ट की नेटवर्थ करीब 4700 करोड़ रुपये है।
Most Richest Cat In The World, Taylor Swift, richest cat, Olivia Benson, cat Olivia Benson, trending news, viral news, social media