Aamrapli -Nirahua Romance: आम्रपाली दुबे का भीगा बदन देख निरहुआ के छुटे पसीने, रात के अंधेरे में किया पलंगतोड़ रोमांस

आम्रपाली दुबे का भीगा बदन देख निरहुआ के छुटे पसीने, रात के अंधेरे में किया पलंगतोड़ रोमांस
 
 Aamrapli -Nirahua Romance: आम्रपाली दुबे का भीगा बदन देख निरहुआ के छुटे पसीने, रात के अंधेरे में किया पलंगतोड़ रोमांस
WhatsApp Group Join Now

Aamrapli Nirahua Romance: भोजपुरी सिनेमा का जलवा इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है। यूट्यूब पर भी भोजपुरी गानों को दर्शकों खूब पसंद कर रहे है। वहीं भोजपुरी इंडस्ट्री की सुपरहिट जोड़ी दिनेश लाल यादव “निरहुआ” और आम्रपाली दुबे के गाने भी रिलीज होते ही छा जाते है। 

 निरहुआ और आम्रपाली जब भी साथ नजर आते हैं तो धमाल ही पड़ती है। हर दिन सोशल मीडिया पर इनकी कोई ना कोई गाना ट्रेंड करता हुआ दिखाई देता है। अब इन दोनों का एक रोमांटिक गाना यूट्यूब पर छाया हुआ है। वीडियो में निरहुआ और आम्रपाली को रात के अंधेरे में भारी बारिश के बीच रोमांस करते हुए दिखाया गया है।

निरहुआ और आम्रपाली दुबे का ये गाना “तनी छू ला है। गाने में आम्रपाली अपने अंदाज से निरहुआ को मदहोश करती हुई नजर आ रही हैं। दोनों को बारिश में खुलकर रोमांस करते हुए दिखाया गया है। कपल्स के रोमांटिक अंदाज को देखकर दर्शक भी मदहोश हो गए। इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है, यहीं वजह है कि अब तक इसे 11 मिलियन बार देखा जा चुका है।