Aamir Khan Third Marriage: आमीर खान करना चाहते हैं तीसरी शादी, जानें कौन हैं जिस पर फिदा हो गये मिस्टर परफेक्ट?
Aamir Khan wants to do third marriage: बीते कुछ समय से आमिर खान की शादी की खबरे सोशल मिडिया पर वायरल हो रही है जिनके मुताबिक कहा जा रहा है कि आमिर खान ने तीसरी शादी कर ली है. हालांकि उन्होंने तीसरी शादी नही की है क्योंकि इसमें एक लडकी बीच में आ गयी है. इसी लडकी की वजह से आमिर खान तीसरी शादी नही कर पा रहे है. आइये जानते है कौन है ये लडकी और क्यों नही हो रही आमिर की शादी ?
तीसरी शादी में अडचन बनी लडकी
आमिर खान ने पहले ही अपनी 2 शादियाँ तोड़ दी है लेकिन वे अपनी बेटी के जन्मदिन पर अपनी दोनों एक्स वाइफ के साथ दिखाई दिए थे. हैरानी की बात तो ये है कि इसी पार्टी में उनकी तीसरी पत्नी भी दिखाई दी थी. आमिर खान दंगल गर्ल फातिमा शेख को काफी समय से डेट कर रहे है दोनों शादी भी करना चाहते है लेकिन एक वजह से उनकी शादी नही हो पा रही है.
आमिर ने फातिमा से शादी करने के लिए अपनी दूसरी पत्नी किरण राव को भी तलाक दे दिया है. किरण राव अपने बेटे आज़ाद के साथ रहती है जबकि आमिर अकेले रहते है. अब जब उन्होंने दूसरी पत्नी को तलाक दे दिया है तब भी उनकी तीसरी शादी नही हो पा रही है. उनकी तीसरी शादी न होने की वजह एक लडकी है.
सरेआम दी शादी तोड़ने की धमकी
बीते कई सालो से आमिर का नाम फातिमा के साथ जोड़ा जा रहा था. दोनों अपने रिश्ते पर शादी की मुहर लगाने को भी तैयार थे कि इतने में एक लडकी ने उनसे अपना रिश्ता खत्म करने की धमकी दे डाली. इसी धमकी की वजह से आमिर ने तीसरी शादी नही की है. आमिर खान को धमकी देने वाली लडकी और कोई नही बल्कि उनकी पहली पत्नी से हुई बेटी ईरा खान है.
ईरा खान आमिर की शादियों से परेशान हो चुकी है और जब उन्हें पता चला कि उनके पापा तीसरी शादी करने वाले है. तब ईरा ने मीडिया के सामने ऐलान कर दिया कि अगर आमिर तीसरी शादी करते है तो वे उनसे जिन्दगी में कभी बात नही करेगी. आमिर को बेटी और फातिमा में एक को चुनना था लेकिन वे ईरा को बहुत ज्यादा प्यार करते है और उसी की खातिर उन्होंने तीसरी शादी नही की है.