What Girls Search on Google : लड़कियां अकेले में Google पर करती हैं ये 5 चीजें सबसे ज्यादा Search, यह जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

 
cx
WhatsApp Group Join Now

What Girls Search on Google : Google सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला सर्च इंजन है। दिमाग में जो भी सवाल आता है, हम गूगल पर ही पता सकते हैं। कहा भी जाता है कि गूगल के पास हर सवाल का जवाब होता है।

हर साल गूगल अपने सर्च रिजल्ट्स की एक रिपोर्ट जारी करता है। पिछले साल की जो रिपोर्ट सामने आई है, उसमें महिलाओं के इंटरनेट यूज करने से जुड़ी कई दिलचस्प बातें सामने आई हैं।

What do Women Search on Google| गूगल पर सबसे ज्यादा क्या किया जाता है सर्च| Google  Search Ki Reports | what do girls search on google | HerZindagi

रिपोर्ट में बताया गया है कि देश में कुल 15 करोड़ इंटरनेट उपयोगकर्ताओं में से भारत में लगभग 6 करोड़ महिलाएं अब ऑनलाइन हैं और रोजमर्रा की जिदंगी को बेहतर बनाने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करती हैं. इसके अलावा लड़कियां गूगल पर क्या सर्च करती हैं ये जानना काफी दिलचस्प होगा आइए बताते हैं...

सबसे ज्यादा सर्च करती हैं करियर से जुड़ी जानकारी

लड़कियां अकेले में Google पर करती हैं ये 5 चीजें सबसे ज्यादा Search, दूसरा नंबर वाला जानकर आ जाएगी हंसी

रिपोर्ट के अनुसार, लड़कियां बचपन से ही एम्बिशयस हैं वो अपने करियर को लेकर सबसे ज्यादा तवज्जो देती हैं. ऐसी लड़कियां इंटरनेट पर इसी से रिलेटेड जानकारी सर्च करती हैं. जैसे उन्हें किस दिशा में करियर बनाना है या कौन सा कोर्स या सब्जेक्ट में करना है.

खूब करती हैं ऑनलाइन शॉपिंग

Top Things Girl's Search On Google When They're Alone – Aaj Ki Khabar

लड़कियां अकेले में Google पर करती हैं ये 5 चीजें सबसे ज्यादा Search, दूसरा नंबर वाला जानकर आ जाएगी हंसी

इसके अलावा लड़कियां ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर जाकर कपड़ों के डिजाइन, नए कलेक्शन्स, ऑफर्स के बारे में इंटरनेट पर ज्यादा खोज खबर करती हैं. ये बात पहले भी कई रिसर्च में सामने आ चुकी है.

ब्‍यूटी टिप्स के लिए लेती हैं इंटरनेट का सहारा

लड़कियों को सुन्दर और सबसे अलग दिखना काफी अच्छा लगता है. इसके लिए वो इंटरनेट का सहारा लेती हैं .लड़कियां सबसे ज्‍यादा फैशन, ट्रेंड्स, ब्‍यूटी ट्रीटमेंट्स और घरेलू नुस्‍खों के बारे में सर्च करना पसंद करती हैं.

What are Indian women searching for online? | Femina.in

मेंहदी डिजाइन को भी करती हैं सर्च

लड़कियों को मेंहदी लगाना भी पसंद होता है. ये बात इस रिसर्च में भी सामने आई है. लड़कियां अक्सर गूगल पर मेंहदी की लेटेस्ट डिजाइन सर्च करती हैं.

रोमांटिक म्यूजिक का भी होता है शौक

आमतौर पर सभी को म्यूजिक सुनना पसंद होता है. लेकिन लड़कियों के द्वारा सबसे ज्यादा सर्च करने वाली चीजों में म्यूजिक भी शामिल है. लड़कियां इंटरनेट पर रोमांटिक गाने खूब सर्च करती है और सुनती भी हैं. इसके साथ ही लड़कियां इंटरनेट पर रोमांटिर शायरियां भी सर्च करती हैं.

Indian Women With Laptop Images – Browse 26,281 Stock Photos, Vectors, and  Video | Adobe Stock