IAS Success Story: पहले दो अटेंप्ट में प्रीलिम्स परीक्षा पास नहीं कर पाईं यह आईएएस, फिर तीसरे अटेंप्ट में आई थी छठी रैंक, जाने कैसे की थी तैयारी
Vishakha Yadav IAS Success Story: आईएएस बनना तो हर किसी का सपना होता है लेकिन इस सपने को साकार कोई कोई ही कर पाता है। जी हाँ आपको बता दें कि आईएएस बनने के लिए दिन रात मेहनत करनी पड़ती है। इसके साथ ही हर विषय की नॉलेज होना जरूरी है। आज हम दिल्ली की विशाखा यादव के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो पहले दो अटेंप्ट में प्रारंभिक परीक्षा पास नहीं कर पाईं, लेकिन उन्होंने अपने तीसरे अटेंप्ट में शानदार वापसी की और ऑल इंडिया रैंक 6 हासिल की।
आपको बता दें कि यह अफसर दिल्ली के द्वारका से ताल्लुक रखती हैं और वह बचपन से ही होशियार स्टूडेंट रही हैं। स्कूल के बाद, उन्होंने दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया और नौकरी पा ली। दो साल के काम के बाद विशाखा ने यूपीएससी की तैयारी शुरू की और उनके परिवार ने भी उनका पूरा साथ दिया। यूपीएससी की तैयारी का फैसला उनके लिए कठिन साबित हुआ और वह पहले दो अटेंप्ट में प्रीलिम्स परीक्षा पास नहीं कर पाईं। असफलता के बावजूद उन्होंने हिम्मत बनाए रखी और तीसरे अटेंप्ट की तैयारी में जुट गईं।
असफलता के बावजूद Vishakha Yadav ने हार नहीं मानी और तीसरे अटेंप्ट में न केवल परीक्षा पास की बल्कि ऑल इंडिया रैंक 6 भी हासिल की। विशाखा ने कहा कि सिविल सर्विसेज की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को रोजाना 6 से 8 घंटे लगातार पढ़ाई करने की जरूरत है। कई किताबों की जगह कुछ सीमित किताबों को पढ़ने पर फोकस करें और आंसर लिखने की प्रक्टिस करें, अपनी गलतियों को समझें और उन्हें लगातार सुधारते हुए हर दिन बेहतर करने पर ध्यान दें।