Latest Blouse Designs: स्टाइलिश लुक के लिए ट्राई करें ब्लॉउज के यह नेक डिज़ाइन, ख़ूबसूरती में लगा देंगे चार चांद
Latest Blouse Designs: हर महिला का सपना होता है कि वह स्टाइलिश दिखे, खूबसूरत दिखे। इसके साथ ही महिलाओं में यह ख़ास बात भी होती है कि वह चाहती है कि उसके कपड़े पूरी पार्टी में सबसे अलग दिखे। वह सबसे यूनिक हो।
महिलाओं की इन चाहतों को ध्यान में रखते हुए आज हम लाये हैं साडी के ब्लॉउज के बैक गलों के डिज़ाइन। वैसे तो साडी को संभालना हर किसी महिला के बस की बात नहीं होती लेकिन जिन महिलों को अच्छी लगती है और है जो पहनती है वह इसे आसानी से संभल लेती है यह उनके लिए हैं। आइये हम अब बात करते हैं ब्लॉउज के बैक के गलों की।
हाफ-बैन नेक ब्लाउज डिजाइन
आजकल महिलाएं इस तरह के नेक डिजाइन को काफी पसंद कर रही हैं।
अगर आप कुछ यूनिक तलाश रही हैं तो ऐसे डिजाइन को चुन सकती हैं।
डोरियों को आप अपने हिसाब से 2 या 4 लगवा सकती हैं।
बैकलेस वी-नेक ब्लाउज डिजाइन
अगर आपकी साड़ी प्लेन है तो आप एक स्टाइलिश लुक देने के लिए कुछ इस तरह के बैकलेस वी-नेक डिजाइन को चुन सकती हैं।
गोल बैकलेस बो डिजाइन
अगर आप कम वजन वाली फैंसी लटकन अपने ब्लाउज में लगवाना पसंद करती हैं तो कुछ इस तरह से आप कस्टमाइज करवा सकती हैं।
बैकलेस डोरियों वाला डिजाइन
अगर आप बोल्ड लुक कैरी करना पसंद करती हैं तो कुछ इस तरह का ब्लाउज डिजाइन चुन सकती हैं।