Reem Shaikh Photos: मलाला का किरदार निभाने वाली 19 साल की रीम ने कैमरे के सामने पार की हदें

 
Reem Shaikh Photos: मलाला का किरदार निभाने वाली 19 साल की रीम ने कैमरे के सामने पार की हदें
WhatsApp Group Join Now

एक्ट्रेस रीम शेख (Reem Shaikh) ने मजह 19 साल की उम्र में इंडस्ट्री में धमाल मचाया हुआ है. एक्ट्रेस ने अब एक बार फिर से कैमरे से सामने बेहद सिजलिंग अदाएं देते हुए फोटोशूट कराया है जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

बेहद खूबसूरत हैं रीम

बेहद खूबसूरत हैं रीम

रीम शेख कम वक्त में घर-घर में अपनी खास पहचान हासिल कर चुकी हैं. लोग रीम को पर्दे पर देखने के लिए बेकरार रहते हैं.

बोल्ड तस्वीरें रहती हैं वायरल

बोल्ड तस्वीरें रहती हैं वायरल

रीम शेख अपने प्रोजेक्ट्स के अलावा अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरों के कारण छाई रहती हैं.

'गुल मकई' में रीम

'गुल मकई' में रीम

रीम ने बॉलीवुड में मलाला युसुफजई पर बनी फिल्म 'गुल मकई' में मलाला का किरदार निभाया था.

लेटेस्ट तस्वीरें वायरल

लेटेस्ट तस्वीरें वायरल

अब रीम एक बार फिर से अपनी लेटेस्ट फोटोज के कारण फैंस के बीच चर्चा का हिस्सा बन गई हैं.

बढ़ा दिया पारा

बढ़ा दिया पारा

एक्ट्रेस ने इस बार कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर कर दी हैं, जिसे देखने के बाद यूजर्स के पसीने छूट गए हैं. रीम की इन फोटोज ने इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है.

रीम शेख की उम्र

रीम शेख की उम्र

रीम की उम्र यूं तो सिर्फ 19 साल है लेकिन इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस उनकी उम्र को इससे ज्यादा ही मान रहे हैं.