Railway Station Accident: चलती ट्रेन में युवक का फिसला पैर,फिर जो हुआ सुनकर चौक जाएंगे आप
Railway Station Accident: धीमी गति से चल रही ट्रेन में एक युवक चढ़ने की कोशिश कर रहा था तभी उसका पांव फिसल गया। यह घटना पश्चिम बंगाल के मालदा रेलवे स्टेशन पर घटी। जिससे सभी यात्रियों को सबक लेना जरूरी है। आपको बता दें की 40 साल का शख्स शिवशंकर धीमी गति से चलती वंदे भारत ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे था. इस दौरान पैर फिसलने से वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस गया. हालांकि, ट्रेन की स्पीड हल्की होने की वजह से लोगो ने उसकी जान बचा ली।
सीसीटीवी कैमरे में कैद है पूरी घटना
रेलवे कर्मचारियों और अन्य यात्रियों की मदद से ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंसे व्यक्ति को बचा लिया गया. लोगों ने उसका हाथ पकड़कर रखा और ट्रेन के गुजरने पर उसे प्लेटफॉर्म के करीब खींच लिया. यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ. घटना के बाद ट्रेन कुछ देर के लिए रुकी भी. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, व्यक्ति सुरक्षित है और उसे कोई चोट नहीं आई है.
सम्बंधित घटना
सेल्फी लेने के चक्कर में वंदे भारत में फंसा शख्स
आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी से वंदे भारत ट्रेन का एक ऐसा मामला सामने आया था, जहां एक शख्स सेल्फी लेने के लिए वंदे भारत ट्रेन के कोच में सवार हो गया. ट्रेन में चढ़ने ही उसने एक के बाद एक कई सेल्फी क्लिक कीं लेकिन ट्रेन चलने से पहले जैसे ही वह उतरने लगा तो अचानक ट्रेन के दरवाजे बंद हो गए और वह ट्रेन के अंदर ही फंस गया। इसके बाद उसे ट्रेन में 200 किलोमीटर तक का सफर करना पड़ा।
युवक ने विशाखापट्टनम तक का किराया देना पड़ा
दरवाजे बंद होने के बाद उसने टिकट चेकर से दरवाजा खोलने की मिन्नत की, लेकिन टीसी ने इसमें असमर्थता जाहिर कर दी। इसके बाद वह ट्रेन में सवार होकर 190.6 किलोमीटर दूर विशाखापत्तनम तक गया और वहां से किसी तरह वापिस लौटा। टीसी ने उससे विशाखापत्तनम तक का किराया लिया और वहां उसे ट्रेन से उतार दिया।