मनचले छात्र को सुना दी प्रेरक कहानी, महिला टीचर की हो रही तारीफ, वीडियो वायरल

आजकल सोशल मीडिया का जमाना है। सोशल मीडिया पर अनेक तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो स्कूल टीचर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बता रही हैं की जो आप आज किसी को गलत बोल रहे हैं या फिर किसी के साथ गलत काम कर रहे हैं
तो वह घटना आपके भाई-बहन या आपके बच्चों के साथ भी हो सकती है। इस वीडियो में आगे टीचर ने बच्चों को एक इससे ही संबंधित प्रेरणादायक कहानी भी सुनाई जिसे आप भी देखकर गदगद हो उठेंगे।
यानी मनचले छात्र को प्रेरक कहानी सुनाकर महिला टीचर ने वाहवाही लूट ली है। हर तरफ इसकी तारीफ हो रही है। आप भी वीडियो देखें।
टीचर की सोच को दाद देनी पड़ेगी, मुझे गर्व है, अपने भारत में ऐसे टीचर भी हैं।। pic.twitter.com/6oluzxkezC
— अधिवक्ता अतुल. कुमार. कुशवाहा (@Realatulin) January 24, 2023
बच्चे ने की थी लड़की के साथ छेड़खानी
क्लास में वीडियो रिकॉर्डिंग हो रही थी तभी एक बच्चे ने एक लड़की को अपने पास बैठने के लिए कहा। ये तो आप भी जानते होंगे कि लड़का किस दृष्टि से लड़की को अपने पास बुला रहा था।
टीचर ने उसे देख लिया और उसे प्यार से डांटा। आमतौर पर यह कम ही देखने को मिलता है की लड़का ऐसी हरकत करे और उसकी पिटाई न हो। पर आप यहां इस वीडियो में देख सकते हैं की किस तरह टीचर उस बच्चे के साथ-साथ पूरी क्लास को प्यारी भाषा में समझाती हैं।
यह बात बिलकुल सही भी है कि हम किसी को आज गलत बोलेंगे। फिर किसी के साथ गलत काम करेंगे तो यह घटना आपके बच्चों के साथ भी हो सकती है। हमें इन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए।