Mehreen Qazi: महरीन काजी ने IAS अतहर के साथ शेयर की खूबसूरत फोटोज, सोशल मीडिया पर लोग बोले- जोड़ी नंबर 1

इसके बाद आईएएस अतहर आमिर खान ने भी उनको प्यार भरे लहजे में जवाब दिया। सोशल मीडिया पर यूजर्स कपल आईएएस अतहर आमिर खान और डॉक्टर महरीन काजी की खूब तारीफ कर रहे हैं।
 
aa
WhatsApp Group Join Now

Mehreen Qazi Pics: आईएएस अतहर आमिर खान (Athar Aamir Khan) और डॉक्टर महरीन काजी (Mehreen Qazi) ने अपनी शादी की दूसरी मंथली एनिवर्सरी को खास अंदाज में मनाया। डॉक्टर महरीन काजी ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करके अपने पति अतहर आमिर खान को मंथली एनिवर्सरी की बधाई दी। इसके बाद आईएएस अतहर आमिर खान ने भी उनको प्यार भरे लहजे में जवाब दिया। सोशल मीडिया पर यूजर्स कपल आईएएस अतहर आमिर खान और डॉक्टर महरीन काजी की खूब तारीफ कर रहे हैं।

Meet the family of Mehreen Qazi, fiancé of IAS Athar Aamir Khan

बता दें कि आईएएस अतहर आमिर खान की पत्नी डॉक्टर महरीन काजी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अपनी शादी की दूसरी मंथली एनिवर्सरी पर पति के साथ खींची गई फोटो को शेयर कर उन्होंने आईएएस अतहर आमिर खान को बधाई दी।

डॉक्टर महरीन काजी ने अपनी शादी की दूसरी मंथली एनिवर्सरी पर सोशल मीडिया पर लिखा कि आप जैसे स्वीट, प्यारे और खूबसूरत इंसान के साथ दो महीने बिताने से बेहतर क्या है? क्या इसकी तुलना पृथ्वी पर स्वर्ग से की जा सकती है? मुझे और आपको 2 महीने की सालगिरह मुबारक।

Tina Dabi's Ex-Husband Athar Khan Engaged To Dr Mehreen Qazi

शादी की दूसरी मंथली एनिवर्सरी पर डॉक्टर महरीन काजी की तरफ से विश किए जाने पर आईएएस अतहर आमिर खान ने भी उनको बधाई दी। आईएएस अतहर आमिर खान ने उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि मुझे हमेशा इतना सौभाग्यशाली फील कराने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। आई लव यू।

बता दें कि इसी साल अक्टूबर महीने में आईएएस अतहर आमिर खान और डॉक्टर महरीन काजी शादी के बंधन में बंधे थे। सोशल मीडिया पर इस कपल की खूब चर्चा होती है। साथ में दोनों की तस्वीरों को लोग बहुत पसंद करते हैं।

Mehreen Qazi, IAS Tina Dabi's ex-husband Athar Aamir Khan shower love for  each other #SeePics

गौरतलब है कि डॉक्टर महरीन काजी से आईएएस अतहर आमिर खान ने दूसरी शादी की है। आईएएस अतहर आमिर खान की पहली शादी आईएएस टीना डाबी से हुई थी। हालांकि दोनों ने बाद में आपसी सहमति से तलाक ले लिया था।