Adrienne Koleszar Photos: मिलिए जर्मनी की सबसे हसीन पुलिस वाली से; इन्हें देख अपराधी ही नहीं बल्कि बेकसूर भी कहते हैं- 'प्लीज मुझे अरेस्ट कर लीजिए!'

 
Adrienne Koleszar
WhatsApp Group Join Now
जर्मन की खूबसूरत और एक्टिव पुलिस ऑफिसर एड्रिएन कोलेजर (Adrienne Koleszar) को सबसे खूबसूरत लेडी पुलिस ऑफिसर कहा जाता है।

Adrienne Koleszar Photos: जर्मन की खूबसूरत और एक्टिव पुलिस ऑफिसर एड्रिएन कोलेजर (Adrienne Koleszar) को सबसे खूबसूरत लेडी पुलिस ऑफिसर कहा जाता है। ड्रेसडेन सिटी में तैनात इस मशहूर कॉप को देखकर अपराधी खुद इनसे एरेस्ट करने की गुजारिश करते नजर आते हैं। वहीं, एड्रिएन कोलेजर ईमानदारी से अपना कर्तव्य निभाती है।

Adrienne Koleszar

लॉ एंड ऑर्डर को बरकरार करने के लिए महिला एड्रियन कोलेजर अपनी ड्यूटी अच्छे से निभाती हैं। लेकिन उनका ये हसीं चेहरा मानों लाखों दिलों के धड़कने की वजह बनता जा रहा है।

Adrienne Koleszar

एड्रिएन अपने काम को अच्छे से करना भलि भांति जानती हैं। साथ ही कड़क लेडी सिंघम का बोल्ड अंदाज सभी के दिलों की धड़कने तेज करने के लिए काफी है।

Adrienne Koleszar

इंस्टाग्राम पर उनको 538K लोग फॉलो करते हैं जो उनके हर अंदाज के कायल है।

Adrienne Koleszar

एक रिपोर्ट के अनुसार, एड्रिएन ने बताया कि कई बार अपराधी ही नहीं, बेकसूर लोग उनसे आकर गिरफ्तार करने की बात कहते हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर उनके फैन्स उनसे ये फरमाइशें करते रहते हैं।

Adrienne Koleszar

बता दें कि एड्रिएन ने 17 साल की उम्र से अपना खर्च चलाने के लिए पुलिस डिपार्टमेंट में नौकरी करनी शुरू की थी। वो पुलिस के साथ -साथ मॉडलिंग भी करती है।

Adrienne Koleszar

उनकी फिजीक, उनका बातें मानों हर कुछ लोगों को बहुत पसंद आता है। साथ ही वो फिटनेस फ्रीक भी है। जिसके चलते वो हेल्थ को लेकर लोगों जागरूक करने के साथ आलसी लोगों को भी मोटिवेट करती रहती हैं।

​​Adrienne Koleszar

ड्रेस्डेन पुलिस कमिश्नर समेत डिपार्टमेंट के सभी सीनियर्स और जूनियर्स भी फिटनेस के प्रति उनके शौक और लगाव की वजह से उनकी तस्वीरों को खूब पसंद करते है।

Adrienne Koleszar

लोगों को हेल्थ और फिटनेस के नाम पर जागरूक करने के इस तरह के फोटोशूट के लिए विभागीय अधिकारियों से परमिशन मिलना आसान नहीं था। वहीं, आज पूरे जर्मनी में उनके काम, काबिलियत और खूबसूरती सभी के चर्चे हैं।

Adrienne Koleszar