IPS Navjot Simi : बॉलीवुड एक्ट्रेस को टक्कर देती है यह आईपीएस अफसर, सुंदरता देख फ़िदा हो जाएंगे आप, देखें तस्वीरें

 
jhj
WhatsApp Group Join Now

IPS Navjot Simi : आईपीएस नवजोत सिमी किसी परिचय की मोहताज नहीं है। यह आईपीएस अफसर बेहद खूबसूरत है। इनकी ख़ूबसूरती देख हर कोई इनका दीवाना हो जाता है। यह पंजाब की रहने वाली है। पंजाब के गुरदासपुर में 21 दिसम्बर 1987 को सिमी का जन्म हुआ है। सिमी बिहार कैडर की वर्ष 2017 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। ये अपनी कार्यशैली के अलावा अपने लुक्स के लिए भी काफी चर्चित हैं। सोशल मीडिया में अक्सर सुर्खियों में रहती हैं।

पंजाब की रहने वाली आईपीएस अफसर की प्रधानमंत्री मोदी ने की जमकर तारीफ, जानें  क्या है पूरी बात - Prime Minister Narendra Modi praised Gurdaspur Punjab  born Lady IPS Officer Navjot Simi

दूसरे प्रयास में मिली सफलता
सिमी बेहद होनहार हैं। वर्ष 2016 में इन्होंने पंजाब सिविल सर्विसेज की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली थी जबकि सिमी का ख्वाब आईपीएस बनना था। इसके बाद सिमी यूपीएससी के साक्षात्कार तक पहुंची, मगर सफलता दूसरे प्रयास में मिली। 735वीं रैंक हासिल करते हुए सिमी आईपीएस बन गई।

Tusha Singla and Navjot Simi wedding | Too busy for grand wedding: IAS  groom weds IPS bride at his office in West Bengal on Valentine's Day |  Trending & Viral News

सिमी नवजोत की शिक्षा
सिमी नवजोत की शुरुआती शिक्षा पंजाब के पाखोवाल के पंजाब मॉडल पब्लिक स्कूल से हुई। जुलाई 2010 में सिमी ने बाबा जसवंत सिंह डेंटल कॉलेज, अस्पताल और अनुसंधान संस्थान, लुधियाना से बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस) की डिग्री प्राप्त की। यूपीएससी की परीक्षा के लिए सिमी ने नई दिल्ली के वाजी राज कोचिंग संस्थान से कोचिंग की।

ब्यूटी विद ब्रेन IPS हैं Navjot Simi, ऑफिस में ही IAS तुषार सिंगला से की थी  लव मैरिज, देखें Pics

पश्चिम बंगाल के आईएएस से हुआ प्यार
सिमी नवजोत की यूपीएससी में कामयाबी के साथ-साथ उसकी शादी भी देशभर की सुर्खियों में रही। दरअसल, सिमी ने आईएएस तुषार सिंगला से वर्ष 2020 के वैलेंटाइन के दिन लव मैरिज की थी। तुषार सिंगला पश्चिम बंगाल कैडर के वर्ष 2015 बैच के आईएएस है। बताया जाता है कि तुषार भी पंजाब के रहने वाले हैं।

Navjot simi IPS story : Apart from work, there is also discussion for  looks, IPS left doctor profession

2017 बैच की आईपीएस अधिकारी यह अफसर 

नवजोत सिमी बिहार कैडर की 2017 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। सिमी अपने काम के अलावा लुक्स के लिए भी छाई रहती हैं।  इंस्टाग्राम पर उनकी अच्छी खासी फैन फोलोइंग है। इंस्टाग्राम पर उनके 12 लाख फॉलोवर्स हैं। सिमी ने 2016 में पंजाब सिविल सर्विस का एग्जाम क्लियर किया, लेकिन उनका सपना आईपीएस बनने का था। 

बता दें कि नवोजत सिमी ने डॉक्टर बनने के बाद तय किया कि उन्हें आईपीएस बनना है। इसे पूरा करने के लिए वह दिल्ली आ गईं और यहां के एक कोचिंग इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेकर उन्होंने यूपीएससी एग्जाम की तैयारी शुरू कर दी और मुकाम हासिल कर लिया।