IFS Aishwarya Sheoran Success Story: मां चाहती थी बेटी बने एश्वर्या राय, लेकिन बेटी ने किया UPSC की परीक्षा में टॉप, बन गयी IAS अफसर

संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी (UPSC) साल सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन किया जाता है। 
 
aa
WhatsApp Group Join Now

IFS Aishwarya Sheoran Success Story: संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी (UPSC) साल सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन किया जाता है। 

इस परीक्षा के लिए आवेदन तो लाखों की संख्या में होते हैं लेकिन कुछ ही उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल हो पाते हैं। इन उम्मीदवारों में से कुछ ही होते हैं जिनका कहानियां बेहद प्रेरणादायक और मोटिवेशन देने वाली होती हैं।

Meet Miss India finalist Aishwarya Sheoran, who left modeling career for  UPSC and became IAS officer

कुछ ऐसी ही कहानी है IFS ऑफिसर Aishwarya Sheoran की। एश्वर्या IAS Officer Aishwarya Sheoran जो कि फेमना मिस इंडिया Femina Miss India की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं। 

वह वर्तमान में भारतीय विदेश सेवा में कार्यरत हैं। उनका कहानी उन सभी लोगों के लिए मिसाल है जो जीवन में कुछ करने की इच्छा रखते हैं।

मॉडलिंग छोड़ बनी IFS ऑफिसर

Success Story IAS Aishwarya Sheoran: Journey from Miss India Finalist to  UPSC Topper | Miss India की फाइनलिस्ट Aishwarya Sheoran ने मॉडलिंग छोड़  दिया UPSC एग्जाम, पहले ही प्रयास में बनीं IAS |

यूपीएससी क्लियर करने से पहले एश्वर्या मॉडलिंग किया करती थीं। उनका मॉडलिंग का करियर काफी अच्छा चल रहा था। साल 2014 में उन्हें दिल्ली की क्लीन एंड क्लिर फ्रेश चुना गया। 

एश्वर्या साल 2015 में मिस दिल्ली बनी और साल 2016 में फेमिना मिस इंडिया में वह फाइनलिस्ट भी रह चुकी है।

मॉडलिंग की दुनिया में एश्वर्या ने काफी नाम कमाया लेकिन फिर उन्होंने मॉडलिंग का करियर छोड़ने का विकल्प चुना और यूपीएससी परीक्षा की तैयारी का मन बनाया। 

एश्वर्या ने साल 2018 में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू की और 10 महीने की तैयारी में उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा पास कर ली।

93वां रैंक किया हासिल

I followed 10+8+6 technique for UPSC, says former Miss India finalist who  cracked UPSC exam - India Today

राजस्थान के चुरू की रहने वाली एश्वर्या शेरॉन ने यूपीएससी की परीक्षा बिना किसी कोचिंग के पास की। इस दौरान उन्होंने 10 महीने घर पर रहकर तैयारी की और इसका परिणाम यह हुआ कि उन्हें AIR 93वां स्थान मिला और वह IFS ऑफिसर बन गईं। 

बता दें कि ऐश्वर्या शुरू से ही पढ़ने में होशियार रही हैं। उन्होंने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 97।5 फीसदी अंक हासिल किया। इसके बाद उन्होंने लेडी श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में एडमिशन लिया।

IIM में नहीं लिया एडमिशन

Success Story IAS Aishwarya Sheoran: Journey from Miss India Finalist to  UPSC Topper | Miss India की फाइनलिस्ट Aishwarya Sheoran ने मॉडलिंग छोड़  दिया UPSC एग्जाम, पहले ही प्रयास में बनीं IAS |

दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने साल 2018 में CAT का एग्जाम दिया और आईआईएम इंदौर में उनका चयन हो गया लेकिन उन्होंने यहां एडमिशन नहीं लिया और यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पर ही फोकस किया।

भारतीय सेना में कर्नल हैं ऐश्वर्या के पिता

SUCCESS STORY) From Miss India to an IAS Officer – The Inspirational  Journey of Aishwarya Sheoran (AIR 97) | IAS EXAM PORTAL - India's Largest  Community for UPSC Exam Aspirants.

ऐश्वर्या के पिता अजय शेरॉन भारतीय सेना में कर्नल हैं। वहीं ऐश्वर्या की मां एक होममेकर हैं। ऐश्वर्या की मां ने उन्हें मिस इंडिया बनाना चाहती थीं। लेकिन उनके पिता का मन उन्हें आईएएस अफसर बनाने का था। 

How did Aishwarya Sheoran manage to get AIR 93 in the UPSC CSE 2019 despite  being a model? - Quora

ऐश्वर्या बताती हैं कि उनका नाम ऐश्वर्या राय के नाम पर रखा गया क्योंकि उनकी मां चाहती थीं कि मैं बड़ी होकर मिस इंडिया बनूं