Bold Web Series: कमरें में अकेले देखें ये वेब सीरीज, मर्यादा की सारी हद हुई पार
Bold Web Series in Hindi: आज के समय में युवाओं का ध्यान ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT platform) पर चली रही वेब सीरीज (web series) पर ज्यादा रहने लगा है ऐसे में कुछ वेब सीरीज इतनी ज्यादा बोल्डनेस (bold web) से भरी है कि उन्होंने मानमर्यादा की सारे हदे पार कर दी है। इन सीरीज को आप भी फ्री मे देख सकते है लेकिन परिवार के साथ देखना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है
Hello Mini: सस्पेंस से भरी हुई ये वेब सीरीज आपको आखिर तक स्क्रीन से बांधे रखती है लेकिन इस सीरीज को फैमिली के बीच बैठकर देखने की गलती आप ना कर दें. वरना आपको लेने के देने पड़ जाएंगे. इस सीरीज में काफी बोल्ड सीन हैं हालांकि इसे आप MX Player पर फ्री में देख सकते हैं.
Monty Pilot: यूं तो ये वेब सीरीज ऑरिजिनली बंगाली भाषा में बनी है लेकिन इसे हिंदी में भी डब किया गया है. ये काफी बोल्ड वेब सीरीज है जिसमें काफी ऐसे सीन है जो आपको परिवार की मौजूदगी में असहज कर सकते हैं. ये सीरीज भी एमएक्स प्लेयर पर मौजूद है जिसे आप फ्री में स्ट्रीम कर सकते हैं.
Paying Guest: ये सीरीज कितनी पॉपुलर है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसके अब तक 3 सीजन आ चुके हैं. 2017 में इसका पहला सीजन आया था. और बोल्ड सीन्स को लेकर ये सीरीज काफी चर्चा में आ गई थी. इसे भी एमएक्स प्लेयर पर देखा जा सकता है.
Bullets: सनी लियोन बॉलीवुड मूवी के अलावा कई सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं इनमें से एक है बुलेट्स जिसमें उनका बोल्ड अंदाज खूब छा गया था. इस सीरीज में सनी के साथ करिश्मा तन्ना भी नजर आई थीं. ये सीरीज भी एमएक्स प्लेयर पर उपलब्ध है.
Damaged: अमृता खंविकर और करीम हाजी स्टारर ये सीरज भी आप एमएक्स प्लेयर पर फ्री में देख सकते हैं. बोल्ड सीन्स की इस सीरीज में भरमार है. सस्पेंस से भरी इस सीरीज में मनोरंजन का हर तड़का आपको मिलेगा.