Beautiful IPS officer of UP Cadre : सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक है UP कैडर की यह आईपीएस अफसर, सुंदरता में बॉलीवुड एक्ट्रेस भी फ़ैल, देखें तस्वीरें
पढ़ाई के साथ साथ ख़ूबसूरती में भी किसी से कम नहीं है यह आईपीएस अफसर।
Jan 6, 2023, 11:25 IST
WhatsApp Group
Join Now
UPSC की परीक्षा को सबसे टफ परीक्षा माना जाता है। इस क्लियर करने के लिए दिन रात मेहनत करनी पड़ती है। वैसे इस परीक्षा को पास करने का सपना तो हर कोई देखता है। लेकिन इसे पास करना बहुत कठिन होता है। इस कठिन परीक्षा को पास करने वालों में एक आईपीएस अफसर अंशिका वर्मा भी शामिल है। UP कैडर की इस आईपीएस अफसर की ख़ूबसूरती देख आप भी उनके दीवाने हो जायेंगे।
पढ़ाई के साथ साथ ख़ूबसूरती में भी किसी से कम नहीं है यह आईपीएस अफसर।
इस आईपीएस अफसर की ख़ूबसूरती के चर्चे हैं हर तरफ।
UP कैडर की आईपीएस अफसर है यह अधिकारी।
UPSC में हासिल की थी 136वी रैंक।
अंशिका ने अपनी 12वी की पढ़ाई नोएडा से पूरी की है। UPSC की तैयारी प्रयागराज में ही की।