Arun Lal-Bulbul Haldi Ceremony: पीला कुर्ता, होठों पर मुस्कान...देखें अरुण लाल-बुलबुल की हल्दी सेरमेनी की तस्वीरें

 
Arun Lal-Bulbul Haldi Ceremony: पीला कुर्ता, होठों पर मुस्कान...देखें अरुण लाल-बुलबुल की हल्दी सेरमेनी की तस्वीरें
WhatsApp Group Join Now

भारत के पूर्व क्रिकेटर अरुण लाल की दूसरी शादी चर्चा का विषय बन चुकी है. 66 साल के अरुण लाल अपने से 28 साल छोटी बुलबुल साहा से शादी करने जा रहे हैं. जब से दोनों की शादी की बात सामने आई है, तभी से फैन्स में अलग में दिलचस्पी बढ़ गई है. इस बीच दोनों की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Arun Lal Haldi Ceremony

66 साल के अरुण लाल और 38 साल की बुलबुल साहा ने करीबी लोगों की मौजूदगी में हल्दी की रस्म निभाई. रविवार यानी 24 अप्रैल को दोनों की हल्दी सेरेमनी हुई थी. इस दौरान अरुण लाल ने पीला कुर्ता पहना हुआ था.

Bulbul saha

जबकि उनकी होने वाली पत्नी बुलबुल साहा ने लाल-पीली साड़ी पहनी थी. दोनों की हल्दी सेरेमनी के मौके पर भोज का आयोजन किया गया. तस्वीरों में दोनों की खुशी देखने लायक है.

arun lal marriage

अब ट्विटर पर अरुण लाल और बुलबुल साहा की हल्दी सेरेमनी की यही तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जहां क्रिकेट जगत से जुड़े लोग और फैन्स दोनों को बधाई दे रहे हैं. इस जोड़ी की तारीफ कर रहे हैं.

arun lal bulbul

अरुण लाल और बुलबुल साहा 2 मई को शादी करने जा रहे हैं. दोनों की शादी का इन्वेटेशन कार्ड भी सुर्खियां बटोर रहा हैं और सोशल मीडिया पर वायरल है.

Former Cricketer Arun Lal

भारत के लिए ओपनिंग करने वाले 66 साल के अरुण लाल की यह दूसरी शादी है. उनका पहली पत्नी रीना से तलाक हो चुका है. रीना की तबीयत अभी काफी खराब रहती है, ऐसे में अरुण लाल उनकी मर्जी के बाद ही यह दूसरी शादी करने जा रहे हैं.