IPS Ankita Sharma Viral Video: छत्तीसगढ़ की पहली महिला IPS बनी अंकिता शर्मा, इनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल, यहाँ देखिये वीडियो

यह देसी तोता तमाम कोशिशों के बाद आखिरकार उनके साथ फोटो खिंचवाने को राजी हो ही गया।
 
AA
WhatsApp Group Join Now

IPS Ankita Sharma Viral Video: कोई भी पालतू पशु-पक्षी अपनी मासूमियत से किसी भी व्यक्ति का दिल जीतने में माहिर होते है। ऐसा ही कुछ हुआ छत्तीसगढ़ की पहली IPS ऑफिसर अंकिता शर्मा के साथ जीका दिल एक पालतू तोते ने जीत लिया। यह देसी तोता तमाम कोशिशों के बाद आखिरकार उनके साथ फोटो खिंचवाने को राजी हो ही गया। आइये आगे जानते है इसे जुडी कुछ और बाते और ips अंकिता शर्मा के बारे में: 

अंकिता शर्मा अपने ट्विटर पर तोते के साथ फोटोज की शेयर

अंकिता शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया

यह पूरा दिलचस्‍प वाक्‍या खुद आईपीएस अंकिता शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। साथ ही लिखा कि 'और, आखिरकार मैंने उसे एक तस्वीर के लिए पोज देने के लिए राजी कर लिया!' आईपीएस अंकिता शर्मा कहती हैं कि उन्‍हें पालतू पक्षियों से बहुत लगाव है। हाल ही वे खैरागढ़ में किसी परिचित के घर गई थीं। 

IPS अंकिता शर्मा को पुलिसकर्मियों ने अनोखे अंदाज में दी विदाई | Policemen  bid farewell to IPS Ankita Sharma in a unique way | IPS अंकिता शर्मा को  पुलिसकर्मियों ने अनोखे ...

उनके घर एक देसी तोता पाला हुआ था, जो घर के सदस्‍य से काफी सहज था। मैंने भी तोते को कंधे पर बैठाकर उसके साथ सेल्‍फी लेनी चाही, मगर काफी कोशिशों के बाद कैमरे की तरफ देखा, जिससे उसकी परफेक्‍ट पोज में सेल्‍फी क्लिक हो सकी। सोशल मीडिया पर इस तस्‍वीर को काफी पसंद किया जा रहा है।

जानिए कौन है IPS अंकिता शर्मा? 

 पालतू पक्षियों से बहुत लगाव

आईपीएस अंकिता शर्मा मई 2022 से खैरागढ़ की एसपी हैं। बतौर एसपी इनकी पहली नियुक्ति है।

इससे पहले आईपीएस अंकिता शर्मा बस्तर में नक्सली ऑपरेशन की कमान संभाल रही थीं।

अंकिता शर्मा साल 2018 बैच की छत्तीसगढ़ कैडर की आईपीएस अधिकारी हैं।

यूपीएससी के तीसरे प्रयास में अंकिता शर्मा को 203वीं रैंक मिली थी।

अंकिता शर्मा मूलरूप से छत्‍तीसगढ़ के दुर्ग शहर की रहने वाली हैं।

एमबीए करने के बाद नौकरी करने की बजाय अंकिता शर्मा यूपीएससी की तैयारियों में जुट गई थीं।