Amrish Puri Daughter : अमरीश पूरी की बेटी नहीं है किसी अप्सरा से कम, बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी देती है मात, जानिए कहा रहती है मशहूर विलेन की बेटी

 
xzcvxv
WhatsApp Group Join Now

Amrish Puri Daughter : मशहूर एक्टर अमरीश पूरी को तो आप सभी जानते ही होंगे। कई फिल्मों में विलेन का रोल अदा करने वाले एक्टर अमरीश पूरी की बेटी किसी अप्सरा से कम नहीं है। उनके आगे बॉलीवुड की एक्ट्रेस भी फ़ैल है। बेशक आज हमारे बीच अमरीश पूरी नहीं है लेकिन फिर भी उनके किरदार को बखूबी खूब पसंद किया जाता है। आज भी लोग उनको उनके नाम से ही जानते हैं। 

dgdf

आपको बता दें कि 1932 में जन्मे अमरीश पुरी ने हिंदी फिल्मों के अलावा तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और मशहूर हॉलीवुड फिल्म्स में भी काम किया था। अमरीश पुरी अब तक के सबसे फेमस विलन माने जाते हैं, जो विलेन का किरदार इतने अच्छे से निभाते थे की लोग वास्तविक जीवन में भी उन से डरने लगे थे। 

अमरीश पूरी के यदि बच्चों की बात की जाये तो उनके बच्चों के लिए बॉलीवुड में करियर बनाना कोई बड़ी बात नहीं थी लेकिन अमरीश पूरी के बच्चे मीडिया लाइट से थोड़ा दूर ही रहते है।

xv

बात करें अगर अमरीश पुरी की बेटी की तो हाल ही में एक उनकी तस्वीर सामने आई है जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही है।  अगर उनके परिवार की बात करें तो अमरीश पुरी ने साल 1957 में उर्मिला दिवेकर से शादी की थी जिससे उनको दो बच्चे नम्रता पुरी और राजीव पूरी हुए थे। अमरीश पूरी की बेटी की खूबसूरती के आगे बॉलीवुड की एक्ट्रेस की ख़ूबसूरती भी फ़ैल है।