Actress Troll For Husband Choice इन एक्ट्रेस की जोड़ियां देख हर कोई रह जाता है हैरान, सोचता है आखिर क्या थी इनकी शादी करने की वजह

 
xxzc
WhatsApp Group Join Now

Actress Troll For Husband Choice : बॉलीवुड हो या टेलीविज़न इंडस्ट्री इनमे कई एक्ट्रेस ऐसी हैं जो अक्सर सुर्ख़ियों में रहती हैं। कभी वह अपने  लाइफस्टाइल  को लेकर तो कभी अपने ऑउटफिट को लेकर। इसके साथ कई एक्ट्रेस अपने जीवन साथी को लेकर भी चर्चा में बनी रहती है। 

आपको बता दें कि कई अभिनेत्रियों ने ऐसे हमसफ़र चुने होते हैं कि हर कोई यह सोचने को मजबूर हो जाता है कि आखिर इसने इससे शादी क्यों की। आखिर इसकी वजह क्या रही होगी। आज हम आपको ऐसी ही कई जड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं। 

देवोलीना भट्टाचार्जी 

Who Is Devoleena Bhattacharjee Husband Gym Trainer Shahnawaz Sheikh Know  About Saath Nibhaana Saathiya Gopi Bahu Husband Profile

देवोलीना भट्टाचार्जी ने 14 दिसंबर 2022 को अपनी हल्दी की रस्म और उसके बाद की शादी की तस्वीरें पोस्ट कीं, तो मीडिया में तेजी आ गई। उसने शनावाज़ शेख के साथ गुपचुप तरीके से शादी कर ली उनकी जोड़ी फैंस को ज्यादा पसंद नहीं आयी। इसके कारण अभिनेत्री को कई बार ट्रोल भी किया गया। 

गौहर खान

Gauahar Khan Said That She Was Initially Very Upset About Reports Claiming  That She Was 12 Years Older Than Her Husband Zaid Darbar | Gauahar Khan-Zaid  Darbar Age Gap: पति से 12

गौहर खान ने 25 दिसंबर, 2020 को अपने जीवन के प्यार ज़ैद दरबार से शादी कर ली। अभिनेत्री को न केवल अपने 30 के दशक के अंत में बल्कि एक बहुत छोटे आदमी से शादी करने के लिए ट्रोल किया गया। 

जूही चावला

Juhi Chawla Jay Mehta Untold Love Story, 'पैसों के लिए बुड्ढे से कर ली  शादी', जय मेहता से शादी करने पर जूही चावला को पड़े थे ताने, क्यों उम्र को  लेकर आज

बॉलीवुड अदाकारा जूही चावला भी अपने पति को लेकर अक्सर सुर्ख़ियों में रहती है। इनकी आगे गैप के कारण नोटिजन्स ने इन्हे काफी ट्रोल किया। 

अंकिता लोखंडे

Ankita Lokhande with soon-to-be husband Vicky Jain ​is gorgeous beyond  words in red statement saree | Fashion Trends - Hindustan Times

अंकिता लोखंडे दिवंगत अभिनेता और पूर्व सह-कलाकार सुशांत सिंह राजपूत के साथ दीर्घकालिक संबंध में थीं। जब अभिनेत्री ने 2021 में विक्की जैन से शादी की, तो उन्हें सुशांत की यादों को पीछे छोड़कर अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए बेरहमी से ट्रोल किया गया। 

दीपिका कक्कड़

Bigg Boss 12 Winner Dipika Kakar: Biography, love life, controversies | दीपिका  कक्कड़ की इस शख्स की वजह से टूटी पहली शादी, उनकी लव लाइफ और कंट्रोवर्सी  चौंका देंगी | Patrika News

दीपिका, जो ससुराल सिमर का से प्रसिद्ध हुईं और यहां तक कि बिग बॉस 12 भी जीतीं, ने 2018 में अपने जीवन के प्यार शोएब इब्राहिम से शादी की। उन्हें किसी दूसरे धर्म से शादी करने और इस्लाम में परिवर्तित होने के लिए ट्रोल किया गया था। 

नेहा पेंडसे

Neha Pendse Birthday Special:दो बेटियों के पिता हैं नेहा पेंडसे के पति, ऐसे  शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी - Neha Pendse Birthday Special: Neha  Pendse's Husband Is The Father Of

अपने लंबे समय के बॉयफ्रेंड शार्दुल ब्यास से शादी करने वाली नेहा, एक ऐसे व्यक्ति से शादी करने के लिए ट्रोल्स का निशाना बनीं, जिसका दो बार तलाक हो चुका था।